Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • दीपावली में खरीदने जा रहे हैं नई कार तो हुंडई की एलिट आई 20 के नए वर्जन के बारे में जरूर पढ़ें

दीपावली में खरीदने जा रहे हैं नई कार तो हुंडई की एलिट आई 20 के नए वर्जन के बारे में जरूर पढ़ें

नवरात्रों और दीपावली में नई कार का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह कार आपको पसंद आ सकती है. हुंडई मोटर ने अपनी कार एलिट आई 20 का नया वर्जन लॉन्च किया है.

hyundai motor, new cars, deepawali, elite i20, festive session
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2016 13:05:47 IST
नई दिल्ली.  नवरात्रों और दीपावली में नई कार का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह कार आपको पसंद आ सकती है. हुंडई मोटर ने अपनी कार एलिट आई 20 का नया वर्जन लॉन्च किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
त्योहारों में कई कंपनियां अपनी नई कारें लॉन्त करने की तैयारी में हैं इसके लिए वह ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं.   लेकिन हुंडई की इस कार को मध्यम वर्ग के लोगों ने खूब पसंद की थी. 
 
क्या है खास बात
इस कार में 6 एयर बैग हैं. 
स्पीड सेंसिग ऑटो डोर लॉक.
हाइट एडजस्टमेंट फ्रंट सीट बेल्ट 
इंजन 100 पीएस  का है.
टार्क 132 एनएम का है.
 
कितनी है कीमत
इस कार की कीमत 7.75 लाख से 9.01 लाख रुपए तक है. कंपनी का दावा है कि 2008 में लॉन्च की गई आई20 के अब तक 10 लाख यूनिट बेचे जा चुके हैं.
 
 
 
 

Tags