Inkhabar

अब हर-हर नहीं, घर-घर में होंंगे मोदी

यदि आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबरा टाइप के फैन हैं तो आज ही ऑनलाइन ऑर्डर दीजिए, मंगा लीजिए नरेंद्र मोदी टॉय और हर वक्त रखिए अपने पास.

narendra modi toy, tickles narendra modi soft toy, modi toy, narendra modi, snapdeal, amazon
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2016 15:50:45 IST
नई दिल्ली. यदि आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबरा टाइप के फैन हैं तो आज ही ऑनलाइन ऑर्डर दीजिए, मंगा लीजिए नरेंद्र मोदी टॉय और हर वक्त रखिए अपने पास.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल बच्चों के लिए खिलौना बनाने वाली कंपनी टिकल्स ने इस बार बेहद ही खास खिलौना पेश किया है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शक्ल का खिलौना तैयार किया है. खिलौने का नाम टिकल्स नरेंद्र मोदी सॉफ्ट टॉय रखा गया है.
 
इस खास खिलौने को अमेज़न और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है. खिलौने को स्नैपडील से मात्र 1365 रुपए में खरीदा जा सकता है. वैसे यदि आप नरेंद्र मोदी टॉय को अमेज़न से खरीदते हैं तो आपको यह खिलौना मात्र 999 रुपए में ही मिल जाएगा.
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मोदी के नाम या उनकी शक्ल से कोई प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च किया गया हो. इससे पहले भी मोदी पटाखा, चाय का कप और मोदी पतंग, मोदी गुलाल, मोदी पिचकारी को भी बाजार में उतारा जा चुका है. कंपनी के मुताबिक खिलौने को बेहद ही खास मैटेरियल से बनाया गया है. अब देखना है कि नरेंद्र मोदी टॉय बच्चों को कितना पसंद आता है.

Tags