Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए दिमाग और याददाश्त तेज करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए दिमाग और याददाश्त तेज करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.क्या आपकी याददाश्त कमजोर होती जा रही है, क्या बच्चों को पढ़ा हुआ याद नहीं रहता, कुंडली में भूलने की बीमारी के योग पहचानें, दिमाग और याददाश्त तेज करने के अचुक उपाय,

guru mantra: use these tips to get rid from memory loss
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2018 11:27:23 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में याददाश्त पर बात की जाएगी.  आम तौर हम छोटी छोटी बातें भूल जाते हैं जैसे आपना पेन रखना, घड़ी रखना अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो सावधान हो जाएं क्योंकि इससे हो सकती है कोई बड़ी बीमारी, क्या आपकी याददाश्त कमजोर होती जा रही है, क्या बच्चों को पढ़ा हुआ याद नहीं रहता, कुंडली में भूलने की बीमारी के योग पहचानें, दिमाग और याददाश्त तेज करने के अचूक उपाय, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जन्मकुंडली इंसान के जीवन का आइना है. जन्मकुंडली से जीवन के बारे में काफी कुछ जाना जाता है. राहु दिमाग की चालाकी होता है. जब राहु 6 घर में बृहस्पति 11 वें घर पर और पापी ग्रह भी हो तो उस बच्चे को भूलने की बीमारी होती है. इंसान समान खरीदकर लाता है भूलने के कारण उस समान फिर से खरीद लाता है. जन्मकुंडली में जब शनि खराब होता है वह इंसान अपने विचारों में इतना खोया रहता है जिसके कारण वह रोजर्मरा की चीजों को भूलने लगता है. ऐसे में याद तो आता है लेकिन दो दिना बाद. शनि का खराब इंसान को बेकार चीजों में इतना बिजी रखता है जिसके कारण काम की चीज इंसान को याद ही नहीं रहता है. इंसान सपनों की ही दुनिया में रहता है.आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.

गुरु मंत्र: जानिए कब और कैसे होता है डिप्रेशन

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से आपके घर का लकी नंबर क्या है

Tags