Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 10 अप्रैल को सवर्णों के भारत बंद पर भोपाल में लागू रहेगी धारा 144, तैनात रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल

10 अप्रैल को सवर्णों के भारत बंद पर भोपाल में लागू रहेगी धारा 144, तैनात रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल

दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के विरोध में आरक्षण विरोधी संगठनों ने 10 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की एडवायजरी जारी की है. भोपाल कमिश्नर ने जानकारी दी है कि मंगलवार को शहर में धारा 144 लागू रहेगी.

Section 144 to be imposed in Bhopal at 10 april bharat band
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2018 18:41:30 IST

भोपाल. सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार द्वारा रिव्यू पिटीशन की मांग को लेकर 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था. इस बंद में कई राज्यों में भारी हिंसा हुई और कई लोगों की जान चली गई. अब इस विरोध के विरोध में जनरल कैटेगरी के संगठनों द्वारा 10 फरवरी को भारत बंद बुलाया गया है. इसे लेकर प्रशासन ने भोपाल में कल धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने इस बंद से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कहा कि 10 अप्रैल को भोपाल में धारा 144 लागू रहेगी. इसके साथ ही स्कूल खुले रहें इसके लिए 6000 पुलिस बलों को लगाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखेगी और कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय भी बंद को लेकर सतर्क हो गया है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा के मद्देनजर एक एडवायजरी जारी की है.

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि 10 अप्रैल को भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरें फैल रही हैं उनको लेकर सतर्कता जरूरी है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही डीएम और एसएसपी को स्थिति सामान्य रखने के लिए अपने इलाकों में खुद कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

10 अप्रैल के भारत बंद को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला, कांग्रेस, बसपा और सपा ने स्वार्थ के लिए कराई हिंसा

Tags