Inkhabar
  • होम
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • Live: उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आत्मघाती हमला, 17 जवान शहीद, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख श्रीनगर के लिए रवाना

Live: उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आत्मघाती हमला, 17 जवान शहीद, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख श्रीनगर के लिए रवाना

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित सेना के बिग्रेड मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर श्रीनगर के लिए रवाना थोड़ी देर में रवाना होंगे उनके साथ सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी हो सकते हैं.

Uri, jammu and kashmir, LOC, Terror attack, army head quarter, Indian Army, manohar parrikar, dalbir singh suhag, army chief, defence minister
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2016 04:57:56 IST
उरी. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित सेना के बिग्रेड मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 17  जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 18 जवानों के घायल होने की खबर है. 

मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी पहुंच सकते हैं.

 
 
 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लश्कर-ए-तैयबा किया हमला
गृह मंत्रालय की ओर से बताया जा रहा है कि इस हमले की पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है.
 
आईबी ने किया था अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक खूफिया विभाग ने आतंकी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट किया था.
 
कितने बजे हुआ हमला
आज सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई.
 
गृह मंत्री ने बुलाई आपात बैठक
इस हमले के बाद गृह मंत्री ने अपना रुस और अमेरिका का दौरा रद्द कर दिया है और 12 बजे अपने आवास पर आपात बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के लिए वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

 

Tags