Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो नहीं लगेगी बच्चे, घर और वाहन को बुरी नजर

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो नहीं लगेगी बच्चे, घर और वाहन को बुरी नजर

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐेसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप किसी बच्चे, मकान या फिर वाहन या व्यापार पर लगने वाली बुरी नजर से उन्हें बचा सकते हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2018 17:34:58 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने नजर लगने को लेकर कुछ उपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि अगर आपको अपनी, किसी छोटे बच्चे की, अपने वाहन या घर की नजर उतारना तो इसके लिए आपको क्या करना है.

अगर किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसके ऊपर से लगभग 225 ग्राम फिटकरी को 21 बार उसारकर किसी चैराहे पर फेंक दें और पीछे मुड़कर ना देखें. आदमी पर से बुरी नजर हट जायेगी.

अगर कोई छोटा बच्चा नजर दोष से पीड़ित है. तो उसके लिए उपाय जान लीजिए. एक साबुत नींबू लेकर श्री हनुमानजी का याद करके मंत्र का जप करते हुए नजर दोष से पीड़ित बच्चे के सिर से पैर तक उसारें. मंत्र नोट कीजिए- ऊँ श्री हनुमते नमः

अगर आपको ऐसा लगने लगा है कि आपके कारोबार को किसी की बुरी नजर लग गई है और आपकी बरकत रूक गई है तो इसके लिए चार कीलें दफ्तर या दुकान के अंदर चारों दिशाओं में ठोंक दें,  तो आपको इस नजर दोष से मुक्ति मिलेगी.

चलिए अब आपके बनाए गए खूबसूरत घर को बुरी नजर से बचाने का उपाय जान लीजिए. घर को नजर दोष से बचाने के लिए मेन गेट पर मोर की तस्वीर लगा दें.  

कई बार ऐसा होता है कि आप कोई नया वाहन खरीदते हैं. लेकिन लोगों की बुरी नजर की वजह से वाहन को बार-बार नुकसान पहुंचता है. ऐसे में लाल कपड़े की थैली में आठ छुहारे बांधकर वाहन के अंदर रखें. नजर दोष से छुटकारा मिलेगा.
फैमिली गुरु: राशि के अनुसार चुनें अपने माथे की बिंदिया तो होगा कल्याण

फैमिली गुरु: अपने मोबाइल नंबर में शामिल करेंगे ये अंक तो होगा कल्याण

 

Tags