Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लंदन में बैठकर भगोड़े ललित मोदी ने कांग्रेस नेता सीपी जोशी को कहा गुंडा

लंदन में बैठकर भगोड़े ललित मोदी ने कांग्रेस नेता सीपी जोशी को कहा गुंडा

इससे पहले भी ललित मोदी ने सीपी जोशी को ट्वीट कर घेरते हुए कहा था कि वो फिर पुरानी ट्रिक्स पर... राहुल गांधी का चमचा...आरसीए अध्यक्ष को कोई शर्म नहीं है. दो करोड़ रु. के सेक्शन अमाउंट पर 4 करोड़ का बिल पेश कर रहे हैं. क्रिकेट की जीरो नॉलेज है.

lalit modi cp joshi
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2018 22:42:35 IST

नई दिल्ली.  आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है, इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी ने इस टूर्नामेंट को और चार चांद लगा दिए. इस बीच राजस्थान में भी क्रिकेट की वापसी हुई, राजस्थान की राजधानी जयपुर क इस बार आईपीएल के 5 मैचों की मेजबानी मिली, पहला मैच दिल्ली बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ जिसमें राजस्थान ने दिल्ली को 10 रन से मात दी, लेकिन इसी बीच आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी और ललित मोदी सोशल मीडिया पर भिड़ गए.

अब राजस्थान में क्रिकेट हो उस पर तमाशा ना हो ऐसा मुमकिन नहीं है. दरअसल राजस्थान में जब 5 साल बाद क्रिकेट लौटा तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने इसका श्रेय खुद लिया और आरसीए के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप राजस्थान क्रिकेट से दूर हुए तभी ये मुमकिन हुआ.

अब इसको सुनने के बाद ललित मोदी भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने भी सीपी जोशी को जवाब देते हुए कहा कि सुनो राजस्थान में क्रिकेट इसलिए वापस आया है क्योंकि मैने पीछे हटने का फैसला किया. आप इन सब के पीछे से मेरा नाम नहीं हटा सकते, मैने एक गुंडे को आरसीए में घुसने का मौका दिया लेकिन तुम अपना मुंह बंद रखो

IPL 2018: चेन्नई से शिफ्ट हुआ आईपीएल, दुखी हुए रैना सहित सुपरकिंग्स के ये स्टार खिलाड़ी

IPL 2018: अरे ये क्या, सर रवींद्र जडेजा को क्यों चिढ़ा रहे हैं हरभजन सिंह?, देखिए वीडियो

Tags