Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ना ना करते हो गया प्यार, जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस में करार

ना ना करते हो गया प्यार, जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस में करार

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लडेंगे. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस साथ मिलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2015 09:13:42 IST

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लडेंगे. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस साथ मिलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा था कि बिहार में सभी दलों को कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए. जनता परिवार के विलय पर अभी तक उहापोह कायम है इसलिए बिहार में जनता परिवार के एक झंडे के तहत चुनाव लड़ने के बदले जेडीयू और आरजेडी ने गठबंधन का रास्ता पकड़ा है.

लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी किसके साथ जाते हैं. मांझी को साथ लाने पर लालू प्रसाद का रुख जाहिर है और नीतीश का एतराज भी सबको पता है.

Tags