Inkhabar

यहां लड़कों को किराए पर ले रहीं लड़कियां, जाना चाहेंगे आप ?

अब तक आपने किराए पर घर, बंगला, गाड़ी लेते रहे हैं, लेकिन जमाना बहुत आगे निकल चुका है. अब लड़कों को भी किराए पर लिया जा रहा है.

Khabar Jara Hatkar, Girls, Boys, Boys on rent, Japan
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2016 09:10:16 IST
नई दिल्ली. अब तक आपने किराए पर घर, बंगला, गाड़ी लेते रहे हैं, लेकिन जमाना बहुत आगे निकल चुका है. अब लड़कों को भी किराए पर लिया जा रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जी हां, भले ही यह खबर आपको अटपटी लगे, लेकिन सच भी यही है कि लड़कियां लड़कों को आजकल किराए पर ले रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लड़कियां किराए पर लड़कों को क्यों लेती हैं? चलिए आपको इसका राज भी बता ही देते हैं. 
 
दरअसल जापान की लड़कियां लड़कों को किराए पर लेती हैं और उन्हें अपने साथ रखती हैं. यहां ब्वॉयफ्रेंड को किराए पर देने का नया बिजनेस शुरु हुआ है. इस सेवा का नाम ‘रोजशिप’ है.
 
इसके तहत लड़कियां घंटों या दिन के हिसाब से लड़कों को किराए पर लेती हैं. किराए की रकम बुकिंग टाइम के हिसाब से तय होती है. किराए पर गए लड़के लड़कियों के खाना भी बनाते हैं. इस सर्विस के तहत 20-30 साल के लड़कों की बुकिंग होती है.

Tags