Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस सैलून में टॉपलेस लड़कियां काट रही हैं बाल, पुरुष करते हैं महीनों भर इंतजार

इस सैलून में टॉपलेस लड़कियां काट रही हैं बाल, पुरुष करते हैं महीनों भर इंतजार

पोलैंड. अक्सर अगर किसी को अपना लुक चेंज करना होता है तो वो बालों पर फोकस करते हैं, जिसके लिए लोग अच्छे से अच्छे सैलून जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता एक सैलून ऐसा भी है जहां बाल कटवाने के लिए कस्टमर्स को महीनों इंतजार करना पड़ता है, जिसकी बुकिंग पहले से होती है. इस […]

Topless, barber girl, saloon, hair dresser, lifestyle news, World News, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2016 13:04:13 IST
पोलैंड. अक्सर अगर किसी को अपना लुक चेंज करना होता है तो वो बालों पर फोकस करते हैं, जिसके लिए लोग अच्छे से अच्छे सैलून जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता एक सैलून ऐसा भी है जहां बाल कटवाने के लिए कस्टमर्स को महीनों इंतजार करना पड़ता है, जिसकी बुकिंग पहले से होती है.
इस सैलून की खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप. आखिर क्या है वजह जो लोग इस सैलून में आने के लिए इंतजार भी करते हैं. जानें इस सैलून के बारे में.
 
Inkhabar
 
हॉटकट नाम का यह यह सैलून पोलैंड में है. इस सैलून में आने के लिए पुरुष ग्राहकों की लंबी लाइन लगी होती है. महीनों तक इंतजार भी करे हैं. क्योंकि यहां पर टॉपलेस हेयर ड्रेसर होती हैं.
 
Inkhabar
 
एक साइट से मिली जानकारी के मुताबिक सैलून की मालकिन वोजटेक वेसिलवेस्की को यह आइडिया तब आया जब उन्हें लगा कि उनके सैलून में ज्यादा लोग ही नहीं आ रहे हैं. तो उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टॉपलेस सैलून खोला डाला.
 
Inkhabar
 
इसके अलावा इस उनको सैलून के लिए टॉपलैस लड़कियां खोजने में पूरे 18 महीने का समय लग गया. इसके बाद तो फिर क्या वोजकेट के इस सैलून में लोगों की भीड़ लगने लगी.
 
Inkhabar
 
बता दें कि सैलून की मालकिन के अनुसार किसी भी पुरुष के लिए यह बाल कटवाने का समय बहुत ही ज्यादा बोरिंग होता है. जब तक बाल कटता है उस पूरे समय अपनी गर्दन झुकाए रहता है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. वो बड़े ही आनंद के साथ बाल कटवा सकते हैं.
 
Inkhabar
 
बता दें कि इस टॉपलेस सैलून का लोगों ने काफी विरोध भी किया लेकिन जाने वाले इस सैलून में जाते हैं और लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
 
यहां जो लोग काम करते हैं वो भी लोगों से मिल रहे रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं.

Tags