Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: शेन वॉटसन, जिस टीम की तरफ से खेले 8 साल अब उसी के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

IPL 2018: शेन वॉटसन, जिस टीम की तरफ से खेले 8 साल अब उसी के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

सीजन के 17वें मैच में वॉटसन का बल्ला पहले ओवर से चला, उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी के पहले ओवर में ही 2 चौके जड़ दिए, इसके बाद तो वॉटसन रूके ही नहीं और जो गेंदबाज आया उसकी धुनाई की. वाटसन ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा , ये उनका आईपीएल में तीसरा शतक है. वाटसन ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए

शेन वॉटसन, सौजन्य, इंडियन एक्सप्रेस
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2018 21:26:39 IST

पुणे.  आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर शेन वॉटसन का बल्ला खूब चला और चला भी उस टीम के खिलाफ जिसके लिए वह 8 साल खेले थे, जी हां राजस्थान रॉयल्स, सीजन के 17वें मैच में वॉटसन का बल्ला पहले ओवर से चला, उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी के पहले ओवर में ही 2 चौके जड़ दिए, इसके बाद तो वॉटसन रूके ही नहीं और जो गेंदबाज आया उसकी धुनाई की. वॉटसन ने अपने 50 रन 28 गेंद पर पूरे किए, अपनी अर्धशतक तक उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए लेकिन अर्धशतक के बाद उनकी टीम के विकेट जल्दी जल्दी गिरने लगे इसके बावजूद उन्होंने अपनी रनगति को कम नहीं होने दिया. इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक पूरा किया. इस शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

वॉटसन इससे पहले 8 साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे, इस दौरान उन्होंने 2साल टीम की कप्तानी भी की, यहां तक की जब आईपीएल के पहले साल जब राजस्थान ने खिताब जीता था तो वॉटसन ही वह खिलाड़ी थे जो मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनें थे, उसके बाद भी हर साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया,इसके बाद राजस्थान पर बैन लगने के बाद वह आरसीबी से खेले लेकिन वहां ज्यादा जलवा नहीं दिखा पाएं

इंग्लैंड दौरे से पहले हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया के नए कोच की घोषणा!

IPL 2018 RCB vs DD 19th Match Preview: शनिवार को दूसरे मैच में बंगलौर और दिल्ली की होगी टक्कर

Tags