Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड को लिखा पत्र, माफी मांगी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड को लिखा पत्र, माफी मांगी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी बेटी मालिया के बॉयफ्रेंड रोरी को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने रोरी से माफी मांगी है. ओबामा ने माफी मांगकर खुद को एक बेहतर पिता के तौर पर प्रदर्शित किया है.

Obama sends message to daughter Malia's boyfriend
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2018 22:14:37 IST

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार को लेकर कितने सजग हैं इसका उदाहरण कई बार देखा जा चुका है. वे सिर्फ अच्छे पति ही नहीं बल्कि अच्छे पिता भी हैं. अब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी मालिया के नए बॉयफ्रेंड रोरी फॉर्कुर्सन को पत्र लिखा है. इस पत्र में बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने रोरी से खुद के फेमस होने की वजह से माफी मांगी है.

दरअसल उनका मानना है कि वे खुद अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं, उनकी वजह से उनकी बेटी की कम प्रसिद्ध नहीं है. उनकी बेटी के साथ रोरी का नाम जुड़ने से उन्हें मीडिया अटैंशन वगैराह की टेंशन हो रही होगी. इसके चलते उन्होंने माफी मांगी है. डेली मेल के मुताबिक, बराक ओबामा की बेटी मालिया (19) और रॉरी (20) पिछले साल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पिछले साल मिले थे.

ओबामा ने पत्र में लिखा है कि उनकी बेटी के फेमस होने की वजह से उन्हें और उनके परिवार को परेशानी हो रही होगी. लेकिन उन्हें इसकी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. ओबामा ने आगे कहा कि मेरे हाई सोसाइटी के सूचनार्थियों ने जानकारी दी है कि रोरी के माता पिता, चार्ल्स और कैथरीन सफोक स्थित 1.6 मिलियन पाउंड के घर में रहते हैं. वे अपने बेटे के एक पूर्व राष्ट्रपति के साथ पत्राचार के बारे में सुनेंगे. बराक ओबामा अपनी बेटियों और परिवार को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. 2016 में उनकी छोटी बेटी साशा एक रेस्टोरेंट में काम कर चर्चाओं मे आई थी. 

बराक ओबामा ने कहा- मैं शायद पहला राष्ट्रपति हूं जिसे दाल बनानी आती है

सांता क्लॉज बनकर जेलेफ क्लब पहुंचे बराक ओबामा, बच्चों को बांटे क्रिसमस के तोहफे

Tags