वॉशिंगटन. पेरिस जलवायु समझौते को स्वीकार करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र में दस्तावेज सौंप दिए हैं, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ऐसा करके भारत ने गांधी जी के विचारों को बरकरार रखा है.
ओबामा ने कहा, ‘गांधीजी मानते थे कि यह दुनिया हमारे बच्चों के रहने लायक बनी रहे. पेरिस समझौते का हिस्सा बन कर भारत के प्रधानमंत्री और भारत की जनता ने गांधी जी के इस विचार को बरकरार रखा है.’
बता दें कि भारत ने महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए पेरिस समझौते को अपनी सहमति दे दी है और पेरिस अग्रीमेंट को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र को दस्तावेज भी सौंप दिए हैं.