Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएं ये महाउपाय तो शादीशुदा जिंदगी में आएगा सुधार

फैमिली गुरु: अपनाएं ये महाउपाय तो शादीशुदा जिंदगी में आएगा सुधार

फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी शादीशुदी जिंदगी बेहतर होगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आपको क्या करना है जिसकी मदद से आपकी शादी हो.

family guru: 5 tips which will help you make your married life happier
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2018 17:33:52 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पूर्णिमा से जुड़े ऐसे उपाय बताए हैं  जिनकी मदद से आपकी रुकी हुई शादी तय हो जाएगी. साथ ही उन्होंने शादी के बाद के जीवन में आ रही परेशानियों ले  निजात दिलाने वाले उपाय भी बताए हैं. वहीं उन्होंने पैसों की तंगी से जूझ रहे लोगों को भी उपाय बताए हैं.

पहला महाउपाय

सबसे पहले आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या आप घर पर हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा चाहते हैं. हर पूर्णिमा को पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए आप धन की इच्छा रखते हैं तो तो इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी का पूजन करें और लक्ष्मी को घर पर निवास करने के लिए आमंत्रित करें। इससे लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।

दूसरा महाउपाय

अब आज का दूसरा महाउपाय जानने का वक्त हो गया है. क्या शादी के लिए बहुत लंबा इंतजार कर चुके हैं. एक किलो चने की दाल के साथ कोई ज्वैलरी अपनी स्थिति के मुताबिक जो हो वो दान करें. शादी लड़के की नहीं हो रही तो इसे किसी पुरुष जरुरतमंद को और अगर लड़की की शादी नहीं हो रही है तो किसी लड़की को दान करें.

तीसर महाउपाय

अब तीसरे महाउपाय से जुड़ा सवाल जानते हैं. क्या शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. हर पूर्णिमा को पति पत्नी में कोई भी चन्द्रमा को दूध का अर्घ्य अवश्य हीं दें (दोनों एक साथ भी दें सकते है ),इससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है.

चौथा महाउपाय

पूर्णिमा का एक और महाउपाय जानिए. अब चौथे महाउपाय की बात करते हैं. क्या आपकी शादी नहीं हो रही, बार बार अटक जाती है. तो भगवान विष्णु के मंदिर में बेसन के लड्डू चढ़ाएं. लड्डू के साथ सेहरे की कलगी भी चढ़ाएं. शादी जल्दी होती है.

पांचवा महाउपाय

अब आज का आखिरी पांचवा महाउपाय-  क्या आपकी जिंदगी में पैसे की तंगी बनी हुई है. जिस को जीवन में धन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर ”ॐ ऎ क्लीं सोमाय नमः. ”मन्त्र का जाप करते हुए अर्घ्य देना चाहिए। इससे धीरे -धीरे उसकी आर्थिक समस्यायों का निराकरण होता है.    

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये घरेलू उपाय तो दूर होगी दिल की बीमारी

फैमिली गुरु: जानिए कौनसी चमतकारी अंगूठी दिलाएगी परेशानियों से छुटकारा

 

 

Tags