Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएंगे ये तो दमक उठेगी त्वचा

फैमिली गुरु: मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएंगे ये तो दमक उठेगी त्वचा

जय मदान ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में मेकअप के कई टिप्स बताए हैं जिससे आपका चेहरा दमक उठेगा. उन्होंने बताया कि आपको किस तरह का फाउंडेशन और बल्शर लगाना चाहिए.

family guru: doing this before will make your skin glow
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2018 18:17:48 IST

नई दिल्ली. आज बैसाख पूर्णिमा है. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आज आपको क्या करना है और कैसे पूजा करनी है. शो में जय मदान ने कहा कि आज पूर्णिमा है यानि पूरे चांद की रात. आज उन्होंने आपको चांद सी सुंदर बनाने वाली ब्यूटी टिप बताई है.

  • मेकअप से पहले स्किन की ग्रूमिंग अवश्य करें.
  • स्किन टोन और ड्रेसअप को देखते हुए ब्लशर लगाएं.
  • आई मेकअप करते समय आंखों पर फाउंडेशन लगाएं. इससे आंखें खूबसूरत दिखेंगी.
  • लिप मेकअप के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बेस लगाएं. फिर लाइनर लगाकर शैड को फील करें. उसके बाद शाइनर या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें. इससे होंठ खास लगेंगे.
  • फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन से एक टोन व्हाइट लें.
  • आईब्रोज का मेकअप पूरा मेकअप होने के बाद करें.
  • पलकों पर ट्रांसपरेंट मस्कारा लगाने से आंखें अट्रैक्टिव लगती हैं.
  • हाथों में भी फाउंडेशन लगा सकते हैं.
  • ड्रासल्युसेंट पावडर फाउंडेशन के बाद पूरे फेस पर लगाएं. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.
  • मेकअप के पहले फेस पर बर्फ लगा सकते हैं. इससे भी मेकअप टिका रहता है.
  • मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें. गंदे हाथ-पैर आपकी सुंदरता को खराब कर सकते हैं.
  • मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें.
  • मेकअप और ड्रेस के रंग तथा डिजाइन का तालमेल होना जरूरी है.
  • मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है.
  • आंख और होठ के मेकअप पर अधिक ध्यान दें.
  • अपनी ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक खरीद लें ताकि बाद में लिपस्टिक खराब होने पर अपनी लिपस्टिक से उसे ठीक कर सकें.

गौरतलब है कि जय मदान ने आज बताया कि आज यानि पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की मूर्ती के सामने घी से भरा हुआ बर्तन, तिल और साथ में शक्कर स्थापित कर पूजा करनी चाहिए. इस दौरान हो सके तो पूजन के समय तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

फैमिली गुरु: जानिए कौनसी चमतकारी अंगूठी दिलाएगी परेशानियों से छुटकारा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये घरेलू उपाय तो दूर होगी दिल की बीमारी

 

Tags