Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: संतान गोपाल यंत्र से घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी

फैमिली गुरु: संतान गोपाल यंत्र से घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने एक ऐसे यंत्र के बारे में बताया है जिसके प्रयोग से नि:संतान दंपतियों को संतान का सुख प्राप्त हो सकता है.

family guru: santan gopal yantra will make you have baby in your married life
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2018 19:11:06 IST

नई दिल्ली. अब उन कपल्स की बात जिनके घर बच्चे नहीं जन्मे है. जो संतान सुख से दूर हैं. आज आपको बहुत बहुत काम की जानकारी देने जा रही हूं. आपको संतान के लिए संतान गोपाल यंत्र अपने पास रखना है. आपके घर किलकारी जरुर गूंजेगी. ये यंत्र उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है जिनके घर संतान नहीं है. तो आपको क्या करना है वो जानिए. लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ संतान गोपाल यंत्र स्थापित करना है. आपको यंत्र स्थापित करते समय संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करना है. इससे आपको योग्य संतान मिलती है. अब जानिए आपको ये संतान गोपालयंत्र स्थापित कैसे करना है.

संतान गोपाल यंत्र

  • संतान गोपाल यंत्र को गुरु पुष्य नक्षत्र में स्थापित करना चाहिए. इसके बात संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
  • संतान गोपाल यंत्र की स्थापना गोशाला में करें तो इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है. इसके सामने गोपालकृष्ण मंत्र का जाप करने से शीघ्र ही योग्य संतान की प्राप्ति होती है.

महाकाली यंत्र

महाकाली यंत्र महाशक्तिशाली होता है. आप अपनी टीवी स्क्रीन पर महाकाली यंत्र देख सकते हैं. इसको स्थापित करना है. कैसे करना है वो जानिए.

  • महाकाली यंत्र की पूजा मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए की जाती है। विशेष रूप से दुश्मन से बचाने के लिए आपको महाकाली यंत्र का इस्तेमाल करना है.
  • वाद-विवाद, मुकदमें में जीतने के लिए, किसी भी तरह के मुकाबले में जीतने के लिए आपको महाकाली यंत्र काम आएगा लेकिन आपका पक्ष सच्चा होना चाहिए. झूठों को इस यंत्र का कोई साथ नहीं मिलता है.
  • रोज सुबह स्नान कर साफ कपड़े पहनकर यंत्र के सामने बैठकर ऊं क्रीं कालीकायै नम:मंत्र का जाप करते हुए यंत्र का पूजा करनी चाहिए.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाए तो पति-पत्नी के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां

फैमिली गुरु: भूलकर भी किसी को तोहफे में न दें ये चीजें नहीं तो होगा नुकसान

 

Tags