Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूनिवर्सिटी में मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर तीन गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी में मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर तीन गिरफ्तार

ढाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए पोस्टर लगाने पर बांग्लादेश पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2015 09:34:46 IST

ढाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए पोस्टर लगाने पर बांग्लादेश पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों कट्टरपंथी हिज्ब उत-तहरीर पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध में पोस्टर लगाए थे. 

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, चटगांव वेटर्नरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. पहले यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उन्हें पकड़ा और उसके बाद पुलिस को उसकी सूचना दी. गिरफ्तार लोगों में इश्तियाक हुसैन (25) चटगांव अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छात्र है, जबकि अहसान अली मिया (24) सरकारी कॉमर्स कॉलेज में पढ़ाई करता है. अब्दुल जवाद (22) ने इसी साल शहर के इस्फानिया पब्लिक स्कूल से उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की है.

IANS

Tags