Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘जबरन नहीं, लड़के-लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं रेप’

‘जबरन नहीं, लड़के-लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं रेप’

इटावा. रेप पर विवादित बयान देते हुए समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर तोताराम यादव का कहना है कि रेप लड़के और लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं. रेप के एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'क्या है बलात्कार? ऐसी कोई चीज नहीं है. लड़के और लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं बलात्कार. इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता.' उन्होंने रेप को दो श्रेणियों में भी बांटा और कहा, 'बलात्कार दो तरह के होते हैं- एक जबरन, जबकि दूसरा आपसी सहमति से.'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2015 03:42:19 IST

इटावा. रेप पर विवादित बयान देते हुए समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर तोताराम यादव का कहना है कि रेप लड़के और लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं. रेप के एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘क्या है बलात्कार? ऐसी कोई चीज नहीं है. लड़के और लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं बलात्कार. इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता.’ उन्होंने रेप को दो श्रेणियों में भी बांटा और कहा, ‘बलात्कार दो तरह के होते हैं- एक जबरन, जबकि दूसरा आपसी सहमति से.’

उनकी इस टिप्पणी पर अन्य दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं.

Tags