Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अवैध उगाही को लेकर विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, SSP बोले- गनर वापस लिये गये हैं इसीलिए…

अवैध उगाही को लेकर विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, SSP बोले- गनर वापस लिये गये हैं इसीलिए…

गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर पुलिस की शिकायत की. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पुलिस जनता से अवैध उगाही कर रही है.

nandkishor gujjar complaint to cm
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2018 14:42:36 IST

लखनऊ. गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर पुलिस के संबंध में शिकायत की है. विधायक ने सीएम से पत्र के जरिए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पुलिस भय और धमकी के बलबूते पर लोगों से अवैध उगाही कर रही है. पुलिस आम जनता को जेल में बंद करने की धमकी देकर अवैध लेन-देन कर रही है. विधायक ने योगी आदित्यनाथ से चिट्ठी लिखकर कहा कि वह इस संबंध में कोई सख्त एक्शन लें.

लोनी से भाजपा विधायक ने अपनी चिट्ठी में एक घटना का जिक्र करते हुये लिखा है कि एक ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स को एक अन्य गाड़ी से टक्कर लग जाने पर बंथला चौकी इंचार्ज ने थाने में बैठा लिया. जिसके बाद में 13 हजार रुपये और बैटरी लेकर उसे छोड़ दिया. बीजेपी के MLA ने पुलिस द्वारा की जा रही अवैध उगाही संबंध में रिकॉर्डिंग होने का दावा भी किया. साथ ही उन्होंने एक अन्य घटना का विवरण देते हुए लिखा कि टीला गांव के रहने वाले प्रवेश को एक झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर यहां काम कर रहे मजदूरों को थाना लोनी बॉर्डर की पुलिस ने उठा लिया और उनसे भी 40 हजार रुपये लेकर उन्हें छोड़ा गया.

मीडिया ने जब विधायक से इस संदर्भ में बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया लेकिन गाजियाबाद का एसएसपी का कहना है कि विधायक जी के दो गनर वापस ले लिए इसलिए ये ऐसी चिट्टी लिख रहे हैं.

खुद को जवान दिखाकर की कई लड़कियों से शादी, डॉक्टर पत्नी ने ऐसे किया पर्दाफाश

मसूरी: चार छात्राओं का आरोप, सीनियर्स ने रैगिंग के नाम पर किया रेप

Tags