Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बच्चों को नशे की लत लगाने वाले योग

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बच्चों को नशे की लत लगाने वाले योग

गुरु मंत्र में बच्चों के स्वभाव और भविष्य से जुड़े विषयों पर बात की जाएगी. बच्चों को नशे की लत लगाने वाले योग, दोस्ती में कैसे होता है बच्चों का करियर बर्बाद आदि विषयों के बारे में बताया जाएगा और उपायों पर भी बात होगी.

guru mantra show: know how children waste their career in friendship
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2018 11:36:50 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में बच्चों के संस्कार पर बात की जाएगी. शो में बताया जाएग किस तरह से बच्चों की गलत आदतों की चपैट में आ जाते है साथ ही बच्चों के भविष्य पर भी बात की जाएगी. बच्चों की कुंडली में गलत ग्रहों की चाल उनके भविष्य को प्रभावित करते हैं. यदि उनकी कुंडली पर शुरू से ही ध्यान दिया जाए और निश्चित उपाय किए जाएं तो बच्चों का स्वभाव और उनपर सकारात्मक चीजों का ज्यादा प्रभाव पड़ता है.

आज गुरू मंत्र शो में बच्चों के गलत संगति के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. शो में कुंडली में कौन से योग बच्चों को प्यार-मोहब्बत में फंसा देते हैं, बच्चों को नशे की लत लगाने वाले योग, दोस्ती में कैसे होता है बच्चों का करियर बर्बाद आदि विषयों के बारे में बताया जाएगा और उपायों पर भी बात होगी. कुंडली में पापी ग्रह की वजह से यह सब कुछ होता है. शुरुआत से कुंडली पर ध्यान देना चाहिए जिससे पापी ग्रह प्रभाव से बच्चों को बचाया जा सकें

जब बच्चे की कुंडली ग्रह में पापी ग्रह कर्म स्थान में प्रधान बनकर बैठा हो तो बच्चें का कर्म दिशा में मोड़ने लगता है. इसी तरह बहुत से कारण होते हैं जिससे बच्चा राह से भटक जाता है. इसी तरह अगर आप भी अपने बच्चों को लेकर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी दे रहे हैं आपके सभी जवाब.

गुरु मंत्र: जानिए बच्चों का दिमाग और याददाश्त तेज करने के अचुक उपाय

गुरु मंत्र: डिप्रेशन के हैं शिकार तो जानिए उदासी को दूर भगाने वाले अचूक उपाय

 

Tags