Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आपके ग्रहों के दोष दूर करेंगे आम से जुड़े ये उपाय

फैमिली गुरु: आपके ग्रहों के दोष दूर करेंगे आम से जुड़े ये उपाय

फैमिली गुरु में जय मदान ने आम से जुड़े कुछ खास उपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि आम से जुड़े उपाय किस तरह आपको ग्रहों के दोष से मुक्ति दिला सकते हैं.

family guru: mango will solve all your problems related to planets
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2018 19:25:32 IST

नई दिल्ली. आपको घर में गर्मियों में आम जरुर आता होगा, लेकिन फलों का राजा आम सिर्फ खाने के काम नहीं आता. ये आम बड़े कमाल का होता है, खाओ को मन मीठा हो जाए और उपाय करो तो जिंदगी मीठी हो जाए. तो चलिए अब आप आम के कुछ खास उपाय और वास्तु से जुड़ी जानकारी जान लीजिए. इस सीजन आम खाने के साथ उसके उपाय भी कीजिएगा, बहुत काम आएगा.

घर के द्वार और चौखट में भूलकर भी आम और बबूल की लकड़ी का उपयोग न करें. इसे अच्छा नहीं माना जाता सकता.अगर आपका काम अच्छा है. मेहनत करते हैं. कारोबार कर रहे. इमानदारी से कर रहे लेकिन काम में सफलता नहीं मिल रही हो या घर में शांति नहीं हो तो इस आपको एक उपाय करना है. रोज नहाने के पानी में आम का पत्ता, एक पीपल का पत्ता, दुर्वा-11, तुलसी का एक पत्ता और एक बिल्व पत्र डालकर मृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए स्नान करें तो सभी प्रकार के ग्रह पीड़ा व कष्टों से मुक्ति मिलेगी और आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा.

अब आम से जुड़े कुछ उपाय जनिए जिनसे गुरु ग्रह के दोषों को दूर किया जा सकता है. गुरु से जुड़ी पीली चीजों का दान करें. पीली चीज जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम जैसी चीजें दान करनी चाहिए. गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें. इस दिन पीले कपड़े पहनें. बिना नमक का खाना खाएं. भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें.

आम के पत्ते मांगलिक काम के दौरान बड़े ही शुभ माने जाते हैं. इसके बिना कोई भी शुभ कार्य पूरा नहीं होता है चाहे गृह प्रवेश हो, विवाह या पूजा. गृह प्रवेश और हवन के मौके पर तो आम के पत्तों का तोरण भी लगाया जाता है. इसका धार्मिक कारण होने के साथ ही वैज्ञानिक आधार भी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार आम हनुमान जी का प्रिय फल है. इसलिए जहां भी आम और आम का पत्ता होता है वहां हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. इसलिए बुरी शक्तियां और निगेटिन एनर्जी शुभ काम में बाधा नहीं डाल पाते हैं.

आम के पत्तों का शुभ काम में प्रयोग का कारण ये भी है कि इंसान का कुदरत के साथ संबंध है. ज्यादातर घरों में आम के पेड़ लगे होते हैं और लोग बड़े शौक से अलग-अलग तरह के आम का पेड़ लगाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका घर के आसपास लगा होना आपको किस तरह की हानि पहुंचा सकता है? दरअसल घर के पास आम का पेड़ होना आपके बच्चों पर बुरा असर डालता है. ऐसे पेड़ शौक से तो कभी न लगाएं और यदि पहले से मौजूद हो तो आप यह कर सकते हैं कि इस पेड़ के पास ऐसे पेड़ लगाएं जो शुभ माने जाते हैं. जैसे- नारियल, नीम, अशोक आदि का पेड़ आप लगा सकते हैं. लेकिन एक बात ध्यान रखिए. कभी भी कोई पेड़ ना काटे ना उसे नुकसान पहुंचाएं. कोई भी पेड़ हो उसमे भगवान का वास होता है. इसलिए पेड़ काटने का महापाप कभी ना करें. पेड़ों की हिफाजत कीजिए. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं.

फैमिली गुुरु: अपनाएंगे वास्तु के ये उपाय को तिजोरी में टिकेगा धन

फैमिली गुरु: तीन नेत्रों वाली शिव की मूर्ति पूरे करेगी आपके रुके हुए काम

 

 

Tags