Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रखेंगे झाड़ू से जुड़े ये महाउपाय

फैमिली गुरु: घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रखेंगे झाड़ू से जुड़े ये महाउपाय

फैमिली गुरु में जय मदान ने झाड़ू से जुड़े ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे घर से नकारात्मक ताकते दूर होंगी. साथ ही उन्होंने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनसे घर परिवार की गरीबी दूर होगी.

family guru: tips related to broom will remove negative energy from the house
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2018 18:46:19 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने झाड़ू से जुड़े ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे आपके घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी साथ ही सुख शांति बनी रहेगी. इसके अलावा जय मदान ने घर परिवार से गरीबी को दूर रखने वाले उपाय भी बताए हैं. जय मदान ने बताया है कि आपको कभी टूटी झाड़ू से साफ़-सफाई नहीं करनी चाहिए.

पहला महाउपाय

आज जय मदान ने झाड़ू से जुड़े पांच महाउपाय बताए. पहला महाउपाय जानिए- क्या आपके घर में कोई निगेटिव एनर्जी है? जिस प्रकार घर में धन को छिपाकर रखा जाता है ठीक उसी तरह झाड़ू को भी घर में छिपाकर रखना चाहिए. इसे कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी आती हृ.

दूसरा महाउपाय

क्या आपके घर में सुख शांति नहीं है. झाड़ू को हमेशा घर में दक्षिण-पश्चिम कोने में ही रखना चाहिए. इसे भूलकर भी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए.

तीसरा महाउपाय

क्या घर में गरीबी रहती है? झाड़ू को हमेशा कृष्ण पक्ष में ही खरीदना चाहिए. इसे भूलकर भी शुक्ल पक्ष में नहीं खरीदना चाहिए. शुक्ल पक्ष में झाड़ू को खरीदने से झाड़ू के साथ-साथ घर में गरीबी भी आती है.

चौथा महाउपाय

क्या घर में रुपया पैसा नहीं आ रहा? झाड़ू को कभी भी डाइनिंग रुम, बेडरुम या मेन गेट के सामने नहीं रखना चाहिए. इसे कभी भी पैर से छूना भी नहीं चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है.  

पांचवा महाउपाय

क्या घर का पैसा जल्दी खत्म हो जाता है. घर में कभी भी टूटी झाड़ू से साफ़-सफाई नहीं करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है इससे घर में पैसा खत्म होता है.

फैमिली गुरु: इस महाउपाय के बाद पराई औरत की ओर नहीं देंखेगे आपके पति

फैमिली गुरु: आपके ग्रहों के दोष दूर करेंगे आम से जुड़े ये उपाय

 

Tags