Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: राशि अनुसार करेंगी उपाय तो होगा आपके पति का प्रमोशन

फैमिली गुरु: राशि अनुसार करेंगी उपाय तो होगा आपके पति का प्रमोशन

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके पति का काम में प्रमोशन हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि राशि अनुसार उपाय करने से किस तरह इच्छाएं पूरी होती हैं.

Family guru: According to the sun sign remedy for your husband's promotion
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2018 18:55:39 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि हर महिला को ढेर सारी शॉपिंग करना पसंद होता है लेकिन जरूरी नहीं आपके पति इतना अधिक कमाते हों कि आप अपनी सारी इच्छाएं पूरी कर सकें. ऐसे में आपको ध्यान देना है कि आपके पति की तरक्की कैसे हो. सबसे पहले देखिए कि आपके पति की राशि क्या है. अब आपके पति का प्रमोशन हो इसके लिए आपको भी एक उपाय करना है. आपके पति की राशि के हिसाब से आपको उपाय करना है. अब वो जानिए.

मेष-  लिए भैरव मन्दिर में जलते दीपक में तेल डालना चाहिए.
वृष-  इस राशि के लोग हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.
मिथुन-  केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.
कर्क-  कुत्ते को मिठी रोटी खिलाना चाहिए.
सिंह-  लक्ष्मी जी के मंदिर में सौभाग्य सामग्री यानी सौलह श्रंृगार दान दें.
कन्या- अगर कन्या राशि वाले हरे मूंग गाय को खिलाएं तो प्रमोशन होने के योग बनते हैं. 
तुला- दुर्गा जी के मंदिर में चादी का दान दें.
वृश्चिक- अगर आपको प्रमोशन चाहिए तो आप रोज सूर्य को जल चढा़एं.
धनु- इस राशि वालों के कर्म का स्वामी बुध होता है इसलिए इस राशि वालों को जरुरतमंदों को सुपारी का दान देना चाहिए.
मकर-  शुक्रवार को कन्या भोजन करवाएं और सौभाग्य सामग्री लक्ष्मी जी के मन्दिर में दान दें.
कुंभ- प्रमोशन के लिए इस राशि वालों को दुर्गा जी की पूजा करनी चाहिए.
मीन-  गाय की सेवा करने से मीन राशि वालों को जल्दी ही उन्नति होती है.

फैमिली गुरु: जानिए पूजा का वो तरीका जो दिलाएगा केवल पुण्य

फैमिली गुरु: इस महाउपाय के बाद पराई औरत की ओर नहीं देंखेगे आपके पति

 

Tags