Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : बुध ग्रह का खराब प्रभाव आपको कर सकता है बर्बाद

गुरु मंत्र : बुध ग्रह का खराब प्रभाव आपको कर सकता है बर्बाद

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज बुध ग्रह के बारे में और इसके जुड़े उपाय बताए जाएंगे. बुध ग्रह इंसान को प्रगति दिलवाने में सबसे अहम माना जाता है. लेकिन इंसान की कुंडली में अगर बुध खराब हो जाए तो वह इंसान को बर्बाद कर देता हैं.

Remedies for Mercury or Budh
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2018 11:46:33 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज बुध विषय पर बात की जाएगी. बुध ग्रह हमारी में जीवन कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है. बुध ग्रह एक ऐसा ग्रह है जिसके नकारात्मक प्रभाव की वजह से इंसान की वाणी खराब होती है और इसकी वजह से वह लोगों की नजरों में बुरा बन जाता है. ज्योतिषी के अनुसार बुध ग्रह सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता है. सू्र्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह होता है, इसी प्रकार के कई कारणों की वजह से इसी सबसे शुभ प्रभाव देने वाला ग्रह कहा जाता है.

बुध ग्रह को राजकुमार की उपाधि भी मिली हुई है. बुध ग्रह ही हमारे शरीर के स्वस्थ रहने का कारण बनता है. जिस इंसान की जन्मकुंडली में बुध खराब का हो उसे पहचानने के लक्षण होते हैं. इसका पहला लक्षण ये होता है कि इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है, साथ ही वह डिप्रेशन में चला जाए ये कारण बुध ग्रह खराब होता है. जन्म कुंडली के अंदर मंगल-बुध ग्रह का मेल हो जाए तो इंसान को वह या तो सफल या बिल्कुल बर्बाद कर देता है.

बुध ग्रह के खराब लक्षण को पहचान कर व्यक्ति अपनी लाइफ अच्छी बना सकते हैं. बुध ग्रह का अच्छा हो उसकी पहचान ये होती है कि इंसान अपना काम आसानी से निकवाना जानते हैं. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह अच्छा हो वे लोगों से अपनी मीठी बोली से लोगों को अपना बना लेता है. बुध ग्रह को जब शुभ ग्रह के साथ जुड़ता है तो व्यक्ति को अच्छे प्रभाव देता है. वहीं अगर बुध पापी ग्रह के साथ मिल जाए तो इंसान की जिंदगी नर्क बना देता है. अगर आप बुध ग्रह से जुड़े कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

अधिकमास में शनिवार को करें पीपल की पूजा, कोसों दूर रहेंगे दुख

गुरु मंत्र: जानिए खराब बृहस्पति को ठीक करने के ज्योतिषीय उपाय

Tags