Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Song Badhiya: ‘संजू’ का के पहले गाने ‘बढ़िया’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा सोनम और रणबीर कपूर का जलवा

Sanju Song Badhiya: ‘संजू’ का के पहले गाने ‘बढ़िया’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखा सोनम और रणबीर कपूर का जलवा

Sanju Song Badhiya: रणबीर कपूर की फिल्म संजू का पहला गाना 'बढ़िया' कल यानि रविवार को रिलीज होने जा रहा है. राजकुमार हिरानी ने ट्वीट कर 'बढ़िया' सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. इसके अलावा खबर यह भी है कि संजू के एक स्पेशल गाने में संजय दत्त और रणबीर कपूर एक साथ डांस करते नजर आएंगे. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुए संजू ट्रेलर में संजय दत्त के बॉलीवुड डेब्यू से लेकर उनके जेल तक के सफर को रणबीर कपूर ने बखूबी फिल्म में उतारा गया है.

Main Badhiya Tu Bhi Badhiya song
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2018 17:39:45 IST

मुंबई: राजकुमार हिरानी निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर 30 मई को रिलीज हो चुका है. एक साथ पांच अलग अलग शहरों में फेसबुक लाइव के जरिए रिलीज हुए संजू के ट्रेलर को जबरदस्त लोगों के साथ सेलिब्रिटी ने भी खूब पसंद किया है. इतना ही नहीं अभी तक लोगों के सिर से संजू के ट्रेलर का नशा नहीं उतरा है कि इस बीच फिल्ममेकर्स फिर से धमाल करने की तैयारी में हैं. दरअसल, रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का पहला गाना ‘बढ़िया’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. 

जी हां राजकुमार हिरानी ने खुद ट्वीट कर संजू के गाने की जानकारी शेयर की है. राजकुमार हिरानी ने ट्विटर के जरिए बताया है कि ‘संजू’ का पहला गाना ‘बढ़िया’ कल रिलीज होने वाला है. इतना ही नहीं राजकुमार हिरानी ने इसके साथ ही संजू के पहले गाने ‘बढिया’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है. इस संजू फर्स्ट सॉन्ग बढ़िया के पोस्टर में सोनम कपूर और रणबीर कपूर नजर आ रहे है. इसके अलावा पोस्टर पर गाने के बोल लिखे हुए है कि ‘मैं बढ़िया तू भी बढ़िया’… साथ ही राजकुमार ने यह भी बताया है कि संजू का पहला गाना ‘बढ़िया’ कल यानि की रविवार को 11 बजे रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि बुधवार को रिलीज हुए संजू के ट्रेलर में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के जीवन को बखूबी पर्दे पर उतारा है. ड्रग्स से लेकर अंडरवर्ल्ड  की दुनिया, वहीं रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड्स से लेकर जेल की दुनिया का सफर और फिल्मों में अपने डेब्यू से लेकर अनुष्का शर्मा का रणबीर कपूर की डॉक्टर बनना संजू के जीवन को बारीकी से दिखाया गया है. बता दें की रणबीर कपूर की फिल्म संजू इसी महीने 29 जून को रिलीज हो रही है.

ब्रह्मास्त्र के सेट से सामने आई अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की Selfie

रेस-3 का गाना अल्लाह दुहाई है गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम, लोगों ने ऐसे बांधे तारीफों के पुल

Tags