Inkhabar

फैमिली गुरु: अपनी राशि के अनुसार पालेंगे जानवर तो रहेगा शुभ

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि अगर आप पालतु जानवर पालने के शौकीन हैं तो आपको अपनी राशि के अनुसार कौन सा जानवरर पालना चाहिए जिससे कि वो आपके लिए शुभ हो.

Family guru: keep pet animal according to your own sun sign
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2018 19:44:50 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने उन पालतू जानवरों के बारे में बात की है जो आपके घर आ गए तो आपका भाग्य जगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई पालतु जानवर आपके घर पर है तो उसको बहुत प्यार से रखिए. उसकी सेवा कीजिए लेकिन अगर नहीं पाला है और पालने की सोच रहे हैं तो आपको राशि के हिसाब से जानवर चुनना चाहिए.

मेष: ऐसे पालतू जानवर पसंद आते हैं, जिनका उन्हें कम ख्याल रखना पड़े. ऐसे में एक तोता या मछलियां बेहतर पालतू जानबर साबित हो सकती हैं.
वृष: इस राशि वालों को आजादी पसंद होती है. इस राशि के लोग पालतू जानबर के तौर पर ज्यादा से ज्यादा बर्ड्स, खासकर लवबर्ड्स रख सकते हैं. वैसे बेहद रोमांटिक मिजाज के होते हैं, ऐसे में लवबर्ड्स उनके लिए बेहतरीन विकल्प है.
मिथुन: पर्सियन बिल्लियां काफी पसंद आती हैं. इन्हें पाल सकते हैं.

कर्क: पालतू जानबर के तौर पर मछलियां पसंद आती हैं, लेकिन खरगोश भी उनके अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं.

सिंह: बेहद चंचल और शैतान पालतू जानबर को भी अपने प्यार से वश में कर लेते हैं. कुत्ते अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं.
कन्या: इस राशि के लोगों के लिए घोड़े सबसे अच्छे दोस्त साबित होते हैं. बिल्लियां भी सिंह राशि वालों की अच्छी दोस्त हो सकती हैं. अपनी सुविधा और जेब के हिसाब से पालिए.

तुला: तोता सबसे पालतू पंछी साबित होते है. तोते भी काफी बुद्धिमान होता है, खासकर सीखने के मामले में. जो इनको भाएगा.

वृश्चिक: आलसी और चंचल पालतू जानबर बिलकुल पसंद नहीं आते हैं, बल्कि वो एक ऐसे पालतू जानबर को रखना ज्यादा पसंद करते हैं, जो उनकी शान में चार चांद लगा दे. फिश इस राशि वाले लोगों के लिए बेहतर पालतू जानबर हो सकते हैं.
धनु: लैब्राडॉर कुत्तों को अडॉप्ट कर सकते हैं. ये एनर्जी से भरपूर होते हैं और अटेंशन पसंद करते हैं.
मकर: पालतू जानबर उन्हें जल्दी निराश कर देता है. लिहाजा, इस राशि वाले लोगों के लिए मछलियां सबसे अच्छा विकल्प हो सकती हैं. वो घर में फिश ऐक्वेरियम को जगह दे सकते हैं.
कुंभ: बिल्लियां रख सकते हैं. हालांकि ये उन्हें कई बार आलसी भी बना देती है. इसलिए खरगोश भी अडॉप्ट कर सकते हैं लेकिन बिल्लियों की तुलना में ये कुछ ज्यादा समय लेते हैं घुलने-मिलने में.
मीन: हैम्सटर को सबसे ज्यादा संवेदनशील जानवरों में से एक माना जाता है, हैम्सटर बेहद ही प्यारे और एक बार जुड़ जाने के बाद अच्छा साथ देने वाले होते हैं.

एक और जरुरी बात. आपके घर में जो भी पालतू जानवर है उसे बहुत प्यार से पालिए उसकी केयर कीजिए. यही नहीं रास्ते पर भी कोई जानवर अगर तकलीफ में मिलता है तो उसकी हेल्प कीजिए अगर आप जानवर की मदद करते हैं तो भगवान आपकी हेल्प करेंगे. क्योंकि भगवान को जानवर बहुत प्यारे होते हैं और आपने देखा होगा हर भगवान के साथ एक जानवर जरुर होता है इसलिए जानवरों को प्यार करना सीखिए.

फैमिली गुरु: जय मदान के महाउपाय अपनाकर गर्मी में त्वचा को रखें सुरक्षित

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो कभी कम नहीं पड़ेगी आपकी सैलेरी

 

Tags