Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले उपाय, क्या है ग्रहों का एक्सीडेंट से संबंध

गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले उपाय, क्या है ग्रहों का एक्सीडेंट से संबंध

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज सड़क दुर्घटना व हादसों के विषयों पर बात की जाएगी. जानिए कैसे दुर्घटना से बचा जा सकता है और किन उपायों को कर हम सड़क पर बिना डर के गाड़ी चला सकते हैं.

astro accident tips
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2018 12:49:37 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज सड़क दुर्घटना के विषय पर बात की जाएगी. आज के दौर में हर घर में गाड़ी व वाहन मौजूद होते हैं. गाड़ी के फायदों के साथ लोगों के लिए ये जानलेवा भी हो सकता है. जी हां, सड़क दुर्घटना आज के समय में सबसे अहम मुद्दों में से एक है. इस विषय का सीधा संबंध हमारी जन्म कुंडली से भी होता है. जिस तरह अधिकतर सड़क दुर्घटना लापरवाही की वजह से तो होते ही हैं ठीक वैसे ही इन हादसों का दूसरा कारण हैं हमारी जन्म कुंडली.

हमारी जन्म कुंडली में में कुछ ग्रह सही स्थान पर न हो या शुभ ग्रह यदि पापी ग्रह के साथ जुड़ जाए तो ये हमारे जीवन में ऐसी जानलेवा स्थिति बनाते हैं. ऐसी स्थिति की वजह से या तो वाहन इंसान को फलता नहीं है या किसी शख्स का बार बार एक्सीडेंट होता है. यदि ऐसी स्थिति का आप भी सामना कर रहे हो तो समझ जाइए कि आपकी जन्मकुंडली में दोष है जिसे कुछ अचूक उपायों के जरिए दूर किया जा सकता है.

एक्सीडेंट से बचने के लिए ज्योतिषी उपाय: दुर्घटना से बचने के लिए आप हनुमान मंदिर में दीपक जलाए, साथ ही हनुमान मंदिर से सिंदूर लगाए व कलावा अवश्य बांधे. दूसरा उपाय ये करें कि पक्षियों को लाल मसूर चढ़ाएं और हनुमान मंदिर में गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं. यदि संभंव हो तो घर की छत पर लाल झंडा लगाएं. साथ ही हमेशा अवश्य ध्यान दें कि घर से मीठा खाकर कभी निकलें. अगर मीठा खा भी लिया हो तो हमेशा कुल्ला करके जाएं. इन उपायों को करने से आपको इस समस्या से अवश्य निजात मिलेगा.

गुरु मंत्र : सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय

गुरु मंत्र : बुध ग्रह का खराब प्रभाव आपको कर सकता है बर्बाद

Tags