Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना का फिर बीजेपी पर तीखा हमला, संजय राउत बोले- भाजपा हमारी सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन

शिवसेना का फिर बीजेपी पर तीखा हमला, संजय राउत बोले- भाजपा हमारी सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला, कहा कि बीजेपी ने उपचुनाव में धन-बल का इस्तेमाल किया जिस वजह से उसे महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर दर्ज हुई. इतना ही नहीं संजय राउत ने बीजेपी को शिवसेना का सबसे बड़ा राजनीतिक दुश्मन करार दिया.

Shiv Sena attack on BJP
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2018 09:43:58 IST

मुंबई. हाल में ही देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव हुए. जहां महाराष्ट्र की पालघर की लोकसभा सीट पर शिवसेना को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद शिवसेना सासंद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु हैं. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस के प्रति तारीफ-ए-अंदाज में कहा कि देश जेडीएस के एचडी देवगौड़ा को स्वीकार कर सकता है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को देश नहीं चाहता है.

संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित लेख के जरिए ये बातें कहीं. उन्होंने बीजेपी को अपना (शिवसेना) राजनीतिक दुश्मन बताया. सामना में छपे ‘रोख ठोक’ स्तंभ में कहा कि बीजेपी उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ रहकर उसे कमजोर करना चाहती है. बीजेपी ने शिवसेना को हराने के लिए धनबल का प्रयोग किया है. इसी के साथ शिवसेना ने बीजेपी को ईवीएम की गड़बड़ी का का जिम्मेदार भी ठहराया. इस लेख में संजय राउत ने बीजेपी के उपचुनाव में खराब प्रदर्शन पर कहा कि ये नतीजे बीजेपी के पतन की शुरुआत है.

बता दें पालघर की लोकसभा सीट उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई. इस जीत पर संजय राउत ने कहा कि भाजपा को ईवीएम की गड़बड़ी की वजह से जीत हासिल हुई है. सामना मुखपत्र के मराठी एडिशन के संजय राउत ही संपादक है. बता दें महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार है. जहां कई बार दोनों पार्टियों में तनतनी देखने को मिल जाती है. इतना ही नहीं शिवसेना कई बार बीजेपी को धमकी दे चुकी है कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव साथ में नहीं लड़ेगा.

प्रकाश राज बोले- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो असुरक्षित महसूस करूंगा

मुंबई में अज्ञात बदमाशों ने शिवसेना नेता सचिन सावंत पर बरसाई गोलियां, मौत

Tags