Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी MLA की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, कॉन्स्टेबल को जड़े तमाचे, दी जान से मारने की धमकी

बीजेपी MLA की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, कॉन्स्टेबल को जड़े तमाचे, दी जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक की गुंडगर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विधायक कैसे देर रात पुलिस स्टेशन में घुसकर कॉन्स्टेबल को बुरी तरह पिटता है.

BJP MLA Slapping Constable
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2018 13:27:05 IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जनता का प्रतिनिधित्व और कानून बनाने वाले विधायक का ये वीडियो काफी शर्मनाक है. सीसीटीवी फुटेज में विधायक पुलिस कॉन्स्टेबल को तमाचा जड़ते साफ दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं एमएलए पर हवलदार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.

देवास की बागली सीट से विधायक चंपालाल देवड़ा ने पुलिस के कॉन्स्टेबल की पिटाई की. विधायक ने पुलिस स्टेशन में ही कॉन्स्टेबल की पिटाई की और ये पूरा कारनामा कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विधायक चंपालाल देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बताया जा रहा है कि पुलिस के पास इस घटना के सभी सबूत व गवाह होने के बावजूद, इस मामले के खिलाफ तकरीबन 12 -13 घंटे बाद केस दर्ज किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक अपने बेटे और भतीजों के साथ गुरुवार रात 12 बजे के बाद रेप आरोपी और अपहरण करने वाले आरोपी से मिलने पहुंचे थे. हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना के दौरान पुलिस स्टेशन का दूसरा स्टाफ मूक बना तमाशा देखता रहा लेकिन किसी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. वहीं वीडियो में कांस्टेबल भी मूक होकर थप्पड़ खाता दिखाई दे रहा है.

BJP MLA और उनके साथियों पर केस दर्ज
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने विधायक के खिलाफ ही नहीं विधायक और उनके साथियों पर कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया. बतौर मीडिया देवास एसपी अंशुमान सिंह ने इस बात की पुष्टि की.

अरविंद केजरीवाल के विधायक राजेश ऋषि के घर फायरिंग, आप MLA ने किया वीडियो होने का दावा

BJP Floor Test Plan Leaked: मोदी सरकार के अटॉर्नी जनरल वेनुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में दिया येदियुरप्पा के बहुमत प्लान का हिंट

Tags