Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: सूर्य की चाल से हो जाएं सावधान और अपनाएं ये उपाय

गुरु पर्व: सूर्य की चाल से हो जाएं सावधान और अपनाएं ये उपाय

सूर्य 17 तारीख को रात 9.45 के आस पास तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य यहां 15 नवंबर तक रहेंगे. यह सूर्य की नीच की राशि होती है. इस राशि मे सूर्य अच्छा प्रभाव नहीं देते. इस प्रवेश के समय चंद्रमा रोहणी नक्षत्र मे होंगे.

goodluck guru, goodluck guru pawan sinha, pawan sinha india news, sun in libra, zodiac signs, astrology
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2016 05:59:45 IST
नई दिल्ली. सूर्य 17 तारीख को रात 9.45 के आस पास तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य यहां 15 नवंबर तक रहेंगे. यह सूर्य की नीच की राशि होती है. इस राशि मे सूर्य अच्छा प्रभाव नहीं देते. इस प्रवेश के समय चंद्रमा रोहणी नक्षत्र मे होंगे.
 
इस समय का हम पर और देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. राशि के अनुसार भी इसके अलग-अलग प्रभाव होंगे. कुछ चीजें सस्ती और महंगी हो सकती हैं. शेयर बाजार पर भी असर पड़ सकता है. 
 
इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा सूर्य की इस चाल के राशियों पर प्रभाव की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे. साथ ही इससे निपटने के उपाय भी बताएंगे. वीडियो में देखें पूरा शो-

 

Tags