Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 Motion Poster: ‘रेस 3’ की रिलीज से 2 दिन पहले मोशन पोस्टर में बाइक पर सवार एक्शन करते नजर आए सलमान खान

Race 3 Motion Poster: ‘रेस 3’ की रिलीज से 2 दिन पहले मोशन पोस्टर में बाइक पर सवार एक्शन करते नजर आए सलमान खान

Race 3 Motion Poster: सलमान खान की पिल्म रेस 3 की रिलीज में अब महज 2 दिन रह गये हैं. फिल्म मेर्क्स रोजाना रेस 3 स्टार के मोशन पोस्टर रिलीज कर फैंस का उत्साह बढाते नजर आ रहे हैं. आज एक बार फिर से सलमान खान का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. इस मोशन पोस्ट में सलमान बाइक पर एक्शन के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान का ये अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

salman-khan-motion-poster-relese
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2018 11:41:10 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की मोस्ट अवेटि़ड फिल्म रेस 3 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. रेस 3 के रिलीज होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. पिछले कई दिनों से फिल्म मेर्क्स मोशन पोस्टर रिलीज कर दृश्कों का उत्साह और बढ़ा रहे हैं. आज एक बार फिर से सलमान खान का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. मोशन पोस्टर में सलमान खान बाइक पर सवार एक्शन के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान खान का ये अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सलमान के फैंस उनका मोशन पोस्टर देखकर काफी एक्साइटिड हो गये हैं और फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि, इससे पहले रेस 3 का ट्रेलर, पोस्टर और सॉन्ग रिलीज किया जा चुके हैं. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा चुका है. ट्रेलर के दौरान सलमान खान काफी एक्शन सीन करते नजर आए थे. रेस 3 एक्शन, थ्रिलर, मिस्ट्री से भरपूर फिल्म साबित होगी. रेस 3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान का रोल फिल्म में सिकंदर का है. इससे पहले रिलीज हुए सलमान के मोशन पोस्टर में वह हाथों में गन लिए डैशिंग अवतार में नजर आए थे.

गौरतलब है कि पहली बार सलमान खान रेस 3 फ्रंचाइजी का हिस्सा बने हैं. रेस 3 की शूटिंग अबू धाबी, जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत वादी की गई है. फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. रेस 3 से अनुमान लगाया जा रहा है यह साल की सुपरहिट फिल्म साबित होगी. फिल्म में सलमान के अलावा डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, साकिब सलीम, और अनिल कपूर जौसे बेहतरीन कलाकरा नजर आएंगे.

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने रिलीज से पहले ही आमिर खान की फिल्म दंगल को इस मामले में दी मात

रेस 3 की रिलीज से पहले सलमान खान की दबंग 3 की कहानी का हुआ ऐलान !

Tags