Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveratri Teaser: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की ‘लवरात्रि’ का बेहद रोमांटिक टीजर रिलीज

Loveratri Teaser: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की ‘लवरात्रि’ का बेहद रोमांटिक टीजर रिलीज

Loveratri Teaser: सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म लवरात्रि का टीजर रिलीज कर दिया गया है. लवरात्रि से सलमान खान अपने जीजा यानि बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन का बॉलीवुड में डेब्यू कराने जा है. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की बॉलीवुड डेब्यू लवरात्रि 5 अक्टूबर नवरात्रि के मौके पर रिलीज हो रही है. खास बात यह है कि खुद सलमान खान ने लवरात्रि के टीजर में अपनी आवाज दी है.

Salman khan's home production ayush sharma warina hussain starrer loveratri teaser released
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2018 15:03:29 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Loveratri Teaser: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. अब आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि का अब धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान की फिल्म रेस 3 की रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले ही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ का टीजर रिलीज किया गया है. खास बात यह है कि खुद सलमान खान की आवाज ‘लवरात्रि’ के टीजर में सुनाई दे रही है. बता दें कि ‘लवरात्रि’ से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म  लवरात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

1 मिनट का लवरात्रि टीजर बेहग रोमांटिक है. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लव स्टोरी बयां की गई है. जिसे खुद सलमान खान ने अपनी जुबां से बयां किया है. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन नवरात्रि के डांडिया फंक्शन के दौरान रोमांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर में कॉलेज लाइफ की भी झलक दिखाई गई है. सलमान खान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि को अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित किया गया है

इसके अलावा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के सीन्स लंदन और गुजरात की लोकेशन में शूट किए गए हैं. इससे पहले सलमान खान ‘लवरात्रि’ के कुछ पोस्टर भी रिलीज कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान खान आज ही रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो और धर्मेंद्र, बॉबी देओल, सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना के टीजर में भी नजर आए हैं.

 

Tags