Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveratri Teaser Celeb Reactions: लवरात्रि का टीजर देख अनिल कपूर, करण जौहर समेत इन सितारों ने किया आयुष शर्मा-वरीना हुसैन का वेलकम

Loveratri Teaser Celeb Reactions: लवरात्रि का टीजर देख अनिल कपूर, करण जौहर समेत इन सितारों ने किया आयुष शर्मा-वरीना हुसैन का वेलकम

Loveratri Teaser Celeb Reactions: सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि का टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज हो चुका है. सलमान के जीजा यानि उनकी बहन अर्पिता खान के पचि आयुष शर्मा और वरीना हुसैन फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. लवरात्रि का टीजर देखने के बाद बॉलीवुड सितारें, करण जौहर, मनीष पॉल, रितेश देशमुख, फिल्म क्रिटिक रमेश बाला और कोमल नाहाटा सभी ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की जमकर तारीफ की है.

Loveratri Teaser Celeb Reactions Anil Kapoor, Karan Johar, Varun Dhawan praises Aayush Sharma and Warina Hussain Loveratri
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2018 18:17:28 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Loveratri Teaser Celeb Reactions: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ का टीजर थोड़ी देर पहले ही रिलीज किया गया है. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ के टीजर को सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर रिलीज किया है. सलमान खान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि का टीजर रिलीज होने के साथ ही हिट भी हो गया है. लवरात्रि के टीजर को सेलिब्रिटी रिएक्शन भी मिलने शुरू हो गए हैं. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवरात्रि को लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी काफी पसंद कर रहे हैं.

लवरात्रि के टीजर को पसंद करने के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन का बॉलीवुड में स्वैग से स्वागत भी करते नजर आ रहे हैं. जी हां वरुण धवन, दर्शन रावल, करण जौहर, रितेश देशमुख, वरीना हुसैन और फिल्म क्रिटीक रमेश बाला, मनीष पॉल, अर्पिता खान और अनिल कपूर ने लवरात्रि के टीजर का काफी बढ़ाई की है.

बता दें कि 1 मिनट का लवरात्रि टीजर बेहग रोमांटिक है. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लव स्टोरी बयां की गई है. जिसे खुद सलमान खान ने अपनी जुबां से बयां किया है. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन नवरात्रि के डांडिया फंक्शन के दौरान रोमांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर में कॉलेज लाइफ की भी झलक दिखाई गई है. सलमान खान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि को अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित किया गया है. इसके अलावा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के सीन्स लंदन और गुजरात की लोकेशन में शूट किए गए हैं.

 

https://twitter.com/karanjohar/status/1007198877005434880

Loveratri Teaser: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवरात्रि का बेहद रोमांटिक टीजर रिलीज

Zero Teaser Celeb Reactions: जीरो के टीजर से इमरान हाशमी से लेकर इन सितारों की ईद शाहरुख और सलमान खान ने बनाई खास

Tags