Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यसभा में माइनिंग बिल पर आज हंगामे की उम्मीद

राज्यसभा में माइनिंग बिल पर आज हंगामे की उम्मीद

माइनिंग बिल पर आज राज्यसभा में बहस के लिए सभी पार्टियां तैयार हो गई हैं. बहस सुबह 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में माइनिंग बिल पर बहस के दौरान ज़बरदस्त हंगामा हुआ. बाद में सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2015 04:30:10 IST

नई दिल्ली. माइनिंग बिल पर आज राज्यसभा में बहस के लिए सभी पार्टियां तैयार हो गई हैं. बहस सुबह 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में माइनिंग बिल पर बहस के दौरान ज़बरदस्त हंगामा हुआ. बाद में सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.

कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं और बिल को दोबारा सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग कर सकती हैं हालांकि सरकार के लिए राहत की बात ये है कि तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और बीजू जनता दल जैसी विपक्षी पार्टियां सरकार के समर्थन को तैयार हैं. अगर माइनिंग बिल पर राज्यसभा में बात नहीं बन पाती है तो सरकार सत्र की अवधि को बढ़ा सकती है.

 

Tags