Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन

नई शेवरले क्रूज़ में मिलेगा 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन

अमेरिकी कार कंपनी शेवरले की नई क्रूज़ सेडान में 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन आएगा. इसकी शुरुआत अमेरिका से ही होगी. अमेरिका में नए डीज़ल इंजन वाली क्रूज़ की बिक्री अगले साल के मध्य से शुरू होगी. इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

chevrolet, chevrolet cruze,  1.6  litre diesel engine, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2016 14:30:55 IST

अमेरिकी कार कंपनी शेवरले की नई क्रूज़ सेडान में 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन आएगा. इसकी शुरुआत अमेरिका से ही होगी. अमेरिका में नए डीज़ल इंजन वाली क्रूज़ की बिक्री अगले साल के मध्य से शुरू होगी. इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Inkhabar

अभी भारत में उपलब्ध क्रूज़ में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है. ऐसी भी चर्चाएं हैं कि अगले साल के अंत तक भारत में क्रूज़ को 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज़्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. यह इंजन अमेरिका में उपलब्ध सेकंड जनरेशन क्रूज़ में दिया गया है.

1.6 लीटर डीज़ल इंजन वाली क्रूज़ में 6-स्पीड मैनुअल या नए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलने की उम्मीद है.

Inkhabar

भारतीय बाज़ार में क्रूज़ की बिक्री काफी घटी है. लंबे वक्त से इस में बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है. ऐसे में नई क्रूज़ का आना कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Tags