Inkhabar

बच गया भारत, ओमान में खतरे की घंटी

भारत के उत्‍तर-पश्चिमी तट की तरफ 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात 'अशोबा' ओमान के तट की तरफ मुड़ गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब अशोबा 11 जून की रात को ओमान के तट को पार कर जाएगा. अशोबा की दिशा बदलने से गुजरात, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और गोवा के तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान का खतरा टल गया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2015 11:15:17 IST

नई दिल्ली. भारत के उत्‍तर-पश्चिमी तट की तरफ 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात ‘अशोबा’ ओमान के तट की तरफ मुड़ गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब अशोबा 11 जून की रात को ओमान के तट को पार कर जाएगा. अशोबा की दिशा बदलने से गुजरात, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और गोवा के तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान का खतरा टल गया है.

हालांकि मौसम विभाग ने इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी बरकरार रखी है. अगले 24 घंटे के दौरान अशोबा ओमान की तरफ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा औऱ उसके बाद इसकी दिशा पश्चिम-उत्तर पश्चिम तट की ओर होगी.

IANS 

Tags