Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कांग्रेस नेता बेचने लगा पकौड़े, खोलीं 35 ब्रांच

पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कांग्रेस नेता बेचने लगा पकौड़े, खोलीं 35 ब्रांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में पकौड़ा बेचने को रोजगार बताया था, जिसके बाद गुजरात के कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पीएम मोदी की बात पर विचार कर पकौड़े का स्टॉल खोल लिया. स्टोल को खोलने के बाद उनका काम चल निकला और आज शहर के 35 स्थानों पर उनके पकौड़े के स्टाल हैं.

congressman open pakoda stall after pm narendra modi pakoda employment statement,
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2018 17:10:04 IST

वडोदरा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल पर कहा था कि पकौड़े बेचना भी रोजगार है. हालांकि पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्ष ने खूब चुटकी ली. लेकिन अब विपक्ष यानी कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने पीएम के बयान को सच कर दिखाया है. दरअसल गुजरात के वडोदरा शहर में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पकौड़े का स्टॉल खोला जिसके बाद उनका इस धंधे ने रफ्तार पकड़ ली और अब उनकी शहर की 35 स्थानों पर फ्रैंचाइजी खुल गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और हिंदी में पोस्ट ग्रेज्युऐट नारायण भाई राजपूत ने पीएम नरेंद्र मोदी के पकौड़ा रोजगार बयान के बाद इस बिजनेस का विचार आया. जिसके बाद उन्होंने श्रीराम दालवड़ा सेंटर नाम से पकौड़ा स्टॉल शुरू किया. अब इसकी शहर के अंदर 35 फ्रैंचाइजी खुल चुकी हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी के भाषण के बाद नारायण भाई राजपू ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकारा था.

हालांकि, नारायण भाई राजपूत का कहना है कि वे कट्टर कांग्रेसी हैं और अगले जन्म में भी कांग्रेसी रहना चाहते हैं. उनका कहना है कि पीएम के बयान के बाद उन्हें लगा की इसकी पहल करनी चाहिए. जिसके बाद शुरूआत में नारायण ने 10 किलो मटेरियल के साथ पकौड़ा के स्टॉल शुरू किया. काम ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और अब वे 500 से 600 किलो मटेरियल के पकौड़े बेच देते हैं. नारायण पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देश का सर्वोच्च नेता मानते हैं.

वहीं स्टाल का नाम श्रीराम रखने की वजह से उनका कहना है कि श्रीरान के नाम से पत्थर भी पानी में तैर सकता है, अमित शाह और नरेंद्र मोदी राम का नाम लेकर देश को चला सकते हैं तो उनका स्टाल भी इस नाम पर अच्छा चल सकता है. बता दें कि कुछ समय पहले पीएम मोदी ने न्यूज चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि अगर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेचकर 200 रुपए कमाता है तो यह भी रोजगार है.

PM नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में दिया पकौड़ा तलने का उदाहरण, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

पूर्व BJP सदस्य ने स्मृति ईरानी-मोहसिन रजा को पत्र लिखकर PM मोदी से की मांग,पकौड़ा रोजगार के लिए लोन दिलाए

https://www.youtube.com/watch?v=h71L_xdbk7Q

Tags