बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. आईफा अवॉर्ड 2018 को बस शुरु होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. बैंकॉक में हो रहे 19वें आईफा अवॉर्ड का आज आखिरी दिन हैं जहां बॉलीवुड के बड़े सितारें अपनी डांस परफॉर्मेंस से शाम को रंगीन बनाने के लिए तैयार हैं. इसी के साथ आईफा अवॉर्ड 2108 के ग्रीन कार्पेट पर अपने लुक और स्टाइल के साथ भी सितारें फैंस को जगमगाने आ रहे है.
श्रद्धा कपूर ग्रीन कार्पेट पर चलने के लिए तैयार हो चुकी है. ऑफ पिंक डीप नेक गाउन में मरुन रंग का टच लिए श्रद्धा कपूर काफी खूबसूरत लग रही है. अलग अलग पोज दे रही श्रद्धा ने अपना लुक बेहद सिंपल रखा है. हाई बन के साथ पिंक लिपस्टिक लगाई हुई हैं. मिनिमम मेकअप में श्रद्धाल कपूर की खूबसूरती और भी निखर कर आ रही हैं. इस लुक में देख उनके फैंस की जरुर दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी.
श्रद्धा कपूर पिंक गाउन में बाथटब पर बैठी पोज देते हुए श्रद्धा आईफा अवॉर्ड 2018 में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अर्जुन कपूर के साथ श्रद्धा अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के रोमांटिक गाने बारिश पर डांस करने वाले हैं. इसके अलावा वो और कौन कौन से गानों पर डांस करेंगी इसके लिए रात 8 बजे का इंतजार रहेगा.
8 बजे से शुरु होगा इस साल के आईफा अवॉर्ड की जगमगाती शाम जहां फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन टैलेंट को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. बॉबी देओल, रेखा, रणबीर कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन के साथ करण जौहर और रितेश देशमुख आज की रात आईफा अवॉर्ड को होस्ट करने वाले है.
https://www.instagram.com/p/BkaFoYlBlHN/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaJaM8hrEW/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaFnUXBtir/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaFgTkBA-y/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaFdienqoo/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaFbzNhgpw/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaFZR2F_kV/?tagged=iifa2018
https://www.instagram.com/p/BkaJzT1BzU1/?tagged=iifa2018