Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shailja Dwivedi Murder: एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स से मना करने पर मेजर हांडा ने किया शैलजा द्विवेदी मर्डर

Shailja Dwivedi Murder: एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स से मना करने पर मेजर हांडा ने किया शैलजा द्विवेदी मर्डर

Shailja Dwivedi murder update: भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी हत्या केस में गिरफ्तार दूसरा मेजर निखिल हांडा ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनी खुलासे किए. आरोपी निखिल हांडा ने बताया कि शैलजा द्विदी ने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जारी रखने से मना कर दिया जिसके बाद उसने हत्या कर दी.

Shailja Dwivedi murder update
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2018 13:41:11 IST

नई दिल्ली. भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी को दिन दहाड़े दिल्ली के पश्चिमी इलाके में हत्या कर देना का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने दूसरे मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल भी किया. इस पूछताछ में कई आरोपी मेजर हांडा ने कई सनसनी खुलासे किए. आरोपी निखिल हांडा ने बताया कि शैलजा द्विदी ने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जारी रखने से मना कर दिया जिसके बाद उसने हत्या कर दी. पुलिस ने कल ही साफ कर दिया था कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है.

बतौर मीडिया मेजर अमित द्विवेदी इस पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को जान चुके थे जिसके बाद उन्होंने पत्नी शैलेजा को यह सब खत्म करनी की चेतावनी दी. इसके बाद शैलजा ने भी आरोपी मेजर निखिल हांडा को इस अफेयर को खत्म करने को कहा. इसी के चलते शैलजा ने आरोपी हांडा से बातचीत करना बंद कर दिया था. शैलजा के इस कदम से गुस्से में बौखलाए आरोपी ने बीते शनिवार को हत्या का प्लान बनाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया है कि बीते 6 महीने में आरोपी मेजर निखिल हांडा ने शैलजा को 3000 बार कॉल किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई बार बयान भी बदले थे.

मीडिया को पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह आरोपी ने शैलजा की हत्या का प्लान बनाया और दोपहर दिल्ली कैंट इलाके में इस घटना को अंजाम दिया. पहले इस घटना को आत्महत्या समझा जा रहा था लेकिन गले पर कट का निशान देखकर पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की और पुलिस का शक सही निकला. जिसके बाद पुलिस ने मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शैलजा के पति और प्रेमी, दोनों नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. लेकिन दो महीने पहले ही मेजर अमित का ट्रांसफर दिल्ली में हुआ था.

Shailja Dwivedi murder update: शैलजा का मोबाइल फोन बरामद, मेजर हांडा की कोर्ट में होगी पेशी

Shailja Dwivedi Photo Profile: 5 साल लेक्चरर रह चुकी शैलजा द्विवेदी को पसंद था सपने देखना, इस मैगजीन के कवर पेज पर मिली थी जगह

https://www.youtube.com/watch?v=Nncn8MpAGYg

Tags