Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर ने किया खुलासा, बर्बाद करना चाहते थे अनुष्का का करियर

करण जौहर ने किया खुलासा, बर्बाद करना चाहते थे अनुष्का का करियर

बॉलीवुड में कोई कभी दोस्त बन जाता है तो कभी दुश्मन बन जाता है. हाल ही डायरेक्टर करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. मुंबई में MAMI फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने ये कन्फेस किया कि वो अनुष्का का बॉलीवुड करियर बर्बाद करना चाहते थे.

karan johar, anushka sharma, anushka career, mami film fest, ae dil hai mushqil, bollywood news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2016 15:27:41 IST
मुंबई. बॉलीवुड में कोई कभी दोस्त बन जाता है तो कभी दुश्मन बन जाता है. हाल ही डायरेक्टर करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. मुंबई में MAMI फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने ये कन्फेस किया कि वो अनुष्का का बॉलीवुड करियर बर्बाद करना चाहते थे.
 
चौंक गए ना ? दरअसल  बातचीत के दौरान जब करण से पूछा गया कि उन्होनें लीड रोल के लिए अनुष्का शर्मा को क्यों लिया, उस पर उन्होनें कहा ‘मुझे पहले कन्फेस करना है कि मैंने अनुष्का का करियर खराब करने की पूरी कोशिश की थी क्योंकि मुझे उनकी इमेज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे उनकी फोटो दिखाई मैंने साफ मना कर दिया उन्हें लेने के लिए. उस वक्त एक दूसरी लीड एक्ट्रेस थी. मैं चाहता था आदि उन्हें साइन करें. मैंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म बहुत सारे हेजिटेशन और डाउट्स के साथ देखी थी.
 
लेकिन करण ने ये भी कहा कि जब उन्होंने खुद अनुष्का की एक्टिंग फिल्म में देखी तो उन्हें काफी पसंद आई. पहली बार उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वे कितना गलत सोच रहे थे. लेकिन कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है.
 
बता दें कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में करण और अनुष्का दोनों साथ काम कर रहें हैं. इसके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, फ़वाद खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इस दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Tags