Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • रामगोपाल ने किया मुलायम पर सियासी पलटवार, कहा- नेता जी का बयान नॉनसेंसिकल है

रामगोपाल ने किया मुलायम पर सियासी पलटवार, कहा- नेता जी का बयान नॉनसेंसिकल है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत में चला रहा वाक-युद्ध अब एक और पायदान आगे बढ़ चूका है. पार्टी से निष्कासित नेता रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुलायम असंवैधानिक काम कर रहे है.   उन्होंने कहा, ‘नेता जी का बयान नॉनसेंसिकल है. अमर सिंह ने मुलायाम को कभी नहीं […]

myanmar army, mass hindu dead bodies, rohingya terrorist, graveyard
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2016 05:24:35 IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत में चला रहा वाक-युद्ध अब एक और पायदान आगे बढ़ चूका है. पार्टी से निष्कासित नेता रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुलायम असंवैधानिक काम कर रहे है.
 
उन्होंने कहा, ‘नेता जी का बयान नॉनसेंसिकल है. अमर सिंह ने मुलायाम को कभी नहीं बचाया. क्या सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट को कभी मैनेज किया जा सकता है? मुलायम को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.’ इस बीच आज पार्टी के विधायकों की बैठक भी होनी है. जिसके लिए विधायकों का मुख्यमंत्री आवास पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. 
 
 
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अमर सिंह पर भी जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमर सिंह ने नेता जी को गालियां दी है. अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने अखिलेश के नाम पर समाजवादी पार्टी को वोट दिया था. 
 
पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने शिवपाल यादव का नाम लिए बगैर कहा कि खोटे सिक्के ने असली सिक्के को मार्केट से बाहर कर दिया, पर अब मैं परम स्वतन्त्र हूं. राज्यसभा सीट छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपनी राज्यसभा की सीट छोड़ने नहीं जा रहे है. 
 
 
राम गोपाल यादव ने अमर सिंह और शिवपाल पर भी तंज कसा और कहा, ‘ये जादूगर लोग हैं, नेताजी को अपनी बातों में फंसा लेते हैं.’ अमर सिंह पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अमर सिंह में क्या खास है ये नेताजी से पूछें. 

 

Tags