Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम अखिलेश ने रथयात्रा को लेकर बुलाई बैठक, शिवपाल से करेंगे मुलाकात

सीएम अखिलेश ने रथयात्रा को लेकर बुलाई बैठक, शिवपाल से करेंगे मुलाकात

समाजवादी पार्टी के पारिवारिक कलह के बीच यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाली रथयात्रा को लेकर बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवापाल यादव को भी बुलाया गया है. बुधवार को 12 बजे अखिलेश यादव शिवपाल से मुलाकात करेंगे.

akhilesh yadav, Rath yatra shivpal yadav, mulayam singh yadav, samajwadiparty
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2016 04:54:06 IST
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के पारिवारिक कलह के बीच यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में होने वाली रथयात्रा को लेकर बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवापाल यादव को भी बुलाया गया है. बुधवार को 12 बजे अखिलेश यादव शिवपाल से मुलाकात करेंगे.
 
बता दें कि सीएम अखिलेश 3 नवंबर से प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए रथ यात्रा करने वाले हैं. उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने कहा था, ‘2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 3 अक्टूबर से ही रथ यात्रा होनी थी लेकिन किसी कारणबस नहीं हो सकी. मैं अब 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथ यात्रा शुरू करने जा रहा हूं.’
 
बैठक से पहले शिवपाल की प्रेस कांफ्रेंस
वहीं अखिलेश से मुलाकात से पहले शिवपाल यादव सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें पार्टी के दागी खनन मंत्री गायत्री प्रजापति भी शामिल होंगे.
 
 
अखिलेश की इस रथ यात्रा को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 5 नवंबर को समाजवादी के 25 साल पूरे होने पर भव्य आयोजन में अखिलेश शामिल नहीं होंगे. हालांकि इस बात पर अभी परदा ही है कि वे इस मेगा शो में शामिल होंगे भी या नहीं.

Tags