Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश ने राज्यपाल को 205 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी

अखिलेश ने राज्यपाल को 205 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्यपाल से मिलकर 205 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के अल्पमत में होने के कयासों पर विराम लगा दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि पार्टी में उनकी कितनी पकड़ है.

akhilesh yadav, 205 legislators, mulayam singh yadav, ram naik
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2016 09:29:30 IST
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्यपाल से मिलकर 205 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के अल्पमत में होने के कयासों पर विराम लगा दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि पार्टी में उनकी कितनी पकड़ है.
 
 
इससे पहले आज बुधवार सुबह से ही पार्टी में उथल-पुथल मचा हुआ है. सबसे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एमएलसी आशु मलिक को थप्पड़ मारने के आरोप में मंत्री पवन पांडे को 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया और अखिलेश के पास पत्र लिखकर पवन को मंत्रीमंडल से भी हटाने का आग्रह किया.
 
शिवपाल ने पवन को पार्टी से बर्खास्त करते हुए कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी. साथ ही उन्होंने पारिवारिक कलह पर कहा कि परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा है, कोई दिक्कत नहीं है.

Tags