Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • परिवार में मचे घमासान के बीच डिंपल ने कहा- कहो दिल से अखिलेश फिर से

परिवार में मचे घमासान के बीच डिंपल ने कहा- कहो दिल से अखिलेश फिर से

उत्तर प्रदेश में चुनावी घटनाक्रम पल-पल नई करवटें ले रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अब अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव का साथ मिला है. डिंपल अपने पति के सपोर्ट में एक ऑनलाइन कैम्पेन चला रही है.

akhileshyadav, dimpleyadav, shivpalyadav, samajwadiparty, dimpleonlinecampaign
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2016 10:06:45 IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनावी घटनाक्रम पल-पल नई करवटें ले रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अब अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव का साथ मिला है. डिंपल अपने पति के सपोर्ट में एक ऑनलाइन कैम्पेन चला रही है. 
 
डिंपल ने 21 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पेज बनाया है. जिसका नाम है ‘ कहो दिल से अखिलेश फिर से’ इस पेज पर जनता से सीधा सवाल पूछा गया है कि ‘क्या वह फिर से अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री देखना पसंद करेंगे?’
 
 
डिंपल की तरफ से बनाये गए इस पेज को अब तक 392 लोग लाइक कर चुके है. जनता की तरफ से आ रहे कमेंटस में ज्यादातर अखिलेश यादव का समर्थन कर रहे है. 
 
इससे पहले अखिलेश और शिवपाल का झगड़ा पार्टी की सयुंक्त बैठक में खुल कर सामने आ गया था. जहां सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की मौजूदगी में दोनों नेताओं पर जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा है.
 
 
सरकार के अस्थिर होने के कयासों के बीच आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाइक को 205 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौपीं है.  
 
डिंपल कन्नौज संसदीय सीट से लोकसभा की सदस्य है. 2012 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल कन्नौज लोकसभा सीट से निर्विरोध चुनाव जीती थी.
 
 
गौरतलब है कि 2009 में अखिलेश यादव भी इसे सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.

Tags