Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इस दिवाली गिफ्ट करें ये 5 स्मार्टफोन, पेश है पूरी शॉपिंग गाइड

इस दिवाली गिफ्ट करें ये 5 स्मार्टफोन, पेश है पूरी शॉपिंग गाइड

इस दिवाली अपनों को क्या गिफ्ट करें इसे लेकर परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है. दिवाली पर एक अच्छा स्मार्टफोन बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है. अच्छा स्मार्टफोन चुनने की भी टेंशन आपको लेने की जरुरत नहीं है.

Best phones, Best Smartphones, Diwali shopping, Diwali Gifting Guide, tech news, hindi tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2016 13:50:08 IST
नई दिल्ली. इस दिवाली अपनों को क्या गिफ्ट करें इसे लेकर परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है. दिवाली पर एक अच्छा स्मार्टफोन बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है. अच्छा स्मार्टफोन चुनने की भी टेंशन आपको लेने की जरुरत नहीं है.
 
हम यहां हर बजट के बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट पेश कर रहे हैं. ताकि अपनों के लिए एक अच्छा डिवाइज़ चुन सकें.
 
15 हज़ार के बजट में 
 
1. मोटो जी4 प्लस
Inkhabar
15 हज़ार के बजट में यानि कि एक बजट स्मार्टफोन अगर आप इस दिवाली गिफ्ट करना चाहें तो मोटोरोला का मोटो जी4 प्लस एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. इसकी स्क्रीन क्वालिटी और कैमरा क्वालिटी इस बजट में सबसे बेस्ट है. इसके अलावा इसमें आपको स्टॉक एंड्राइड का अनुभव भी मिलता हैं. हाल ही में लेनोवो ने मोटो जी4 प्लस के लिए एंड्राइड नूगा का अपडेट भी जारी कर दिया है. इसे 13,499 रूपये में खरीद जा सकता है. 
 
2. शाओमी मी मैक्स
Inkhabar
शाओमी का मी मैक्स स्मार्टफोन भी इस बजट का बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसका कैमरा इंटरफेस इसकी खासियत है. इस फोन की बिल्ड क्वालिटी की तारीफ भी टेक के जानकार करते हैं. इसके अलावा इस फोन में आप 4 के वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रूपये है. 
 
 
30 हज़ार के बजट में
 
3.  वन प्लस थ्री 
Inkhabar
इस रेंज में गिफ्ट के लिए वन प्लस थ्री एक अच्छा स्मार्टफोन रहेगा. इस फोन की खासियत है इसकी जबरदस्त 6 जीबी रैम. इसके अलावा बिल्ड क्वालिटी और कैमरा रिव्यु भी इसका शानदार हैं. यह स्मार्टफोन आपको 27,999 रूपये में मिल जाएगा. 
 
बजट की परेशानी ना हो तो 
 
4. गूगल पिक्सल 
Inkhabar
अगर दिवाली पर अपनों की खुशियों के आगे बजट आपके लिए कोई परेशानी नहीं है तो आप आंख मूंद कर गूगल का लेटेस्ट पिक्सल स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन कई मायनों में सबसे आगे है. यह एक मात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो इनबिल्ट एसिस्टेंट के साथ आता है. इसके अलावा सॉफ्टवेयर, कैमरा और परफॉर्मंस के  मामले में इसने आईफोन 7 को भी पीछे छोड़ दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 57 हज़ार से शुरू है.
 
5.  मोटो जेड 
Inkhabar
मोटोरोला का मोटो जेड भी एक अच्छा दिवाली गिफ्ट हो सकता है. फोन के साथ आप मोटो मोड्स भी गिफ्ट कर स्मार्टफोन की ताकत को और बढा सकते हैं. दरअसल यह एक मोड्यूलर स्मार्टफोन है जो इस तरह के गैजेट्स के साथ आता है जिसे फोन के साथ जोड़ कर उसकी काबिलियत को कई गुना बढ़ाया जा सकता है. मोटो जेड के मामले में इन गैजेट्स को मोटो मोड्स कहा जाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रूपये है.

Tags