Inkhabar

Video : पापा करते हैं मम्मी को KISS तो इन जनाब को आ जाता है गुस्सा

मैरीलैंड के ग्लेन बर्नी में रहने वाली बेबी गर्ल एला को सिर्फ एक वीडियो ने टाइम ऑनलाइन सेलिब्रिटी बना दिया है. एला के वीडियो को अभी तक फेसबुक पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है और 135,000 बार शेयर किया जा चुका है.

Viral Video, JEALOUS BABY GIRL, KISS, Ella, Maryland, United States, Facebook, Viral, Social Media, International News, news in hindi, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2016 10:45:04 IST
नई दिल्ली. मैरीलैंड के ग्लेन बर्नी में रहने वाली बेबी गर्ल एला को सिर्फ एक वीडियो ने टाइम ऑनलाइन सेलिब्रिटी बना दिया है. एला के वीडियो को अभी तक फेसबुक पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है और 135,000 बार शेयर किया जा चुका है.
 
एला की खासियत है कि वैसे तो वो हमेशा खुश रहती है, लेकिन जब उसके माता-पिता आपस में किस करने लगते हैं तो उन्हें देखकर बेहद चिढ़ जाती है और जोर-जोर से रोने लगती है. यह बात खुद उसके मां-बाप क्रिसी और मैट Hanneken ने बताई है.
 
क्रिसी का कहना है कि उनकी बेटी कि एक कमजोरी है कि जब भी उसके मम्मी और पापा आपस में किस करते हैं तो वो दुखी हो जाती है और रोने लगती है. इसके अलावा जब वो एला को किस करते हैं तो खुश हो जाती है.
 

एला का क्यूटी वीडियो शेयर
इतना ही नहीं उन्होंने इसे साबित करने के लिए एला का एक वीडियो भी शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जितनी बार उसके मां-बाप आपस में किस कर रहे हैं उतनी बार वो जोर-जोर से रोने लग रही है. वहीं जब वो दोनों उसे किस करते हैं तो वो खुश हो जाती है. 
 
एला के इस वीडियो ने धूम मचा रखा है. वीडियो में एला की क्यूटनेस को देखने के लिए इस वीडियो को लगभग 135,000 बार शेयर किया जा चुका है.

Tags