Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धधकते बॉर्डर पर सुलगता सच, क्या पाकिस्तान युद्ध चाहता है !

धधकते बॉर्डर पर सुलगता सच, क्या पाकिस्तान युद्ध चाहता है !

पाकिस्तान की ओर से गावों और मकानों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी के बाद इस गांव में हर ओर तबाही मची हुई है. रातभर आसमान से बरसती गोलियों और मोर्टार के धमाकों के बीच इस गांव के लोगों की सांसें अटकी रही हैं.

Pakistan, mortars, LoC, international border, Poonch, Akhnoor, Rajouri, Arnia, Arspura sector, Indian Army, BSF, surgical strike, Pakistani Rangers
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2016 16:33:57 IST
नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से गावों और मकानों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी के बाद इस गांव में हर ओर तबाही मची हुई है. रातभर आसमान से बरसती गोलियों और मोर्टार के धमाकों के बीच इस गांव के लोगों की सांसें अटकी रही हैं.
 
लोगों ने तो जैसे तैसे घरों में छिपकर जान बचा ली लेकिन बेजुबान गोलीबारी के शिकार हो रहे हैं. करीब करीब ऐसी ही तस्वीर LoC से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक हर जगह देखने को मिल रही है. इंडिया न्यूज की जम्मू के अखनूर सेक्टर से अजय जांड्याल की खास रिपोर्ट.
 
पुंछ, अखनूर, राजौरी, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान रात भर मोर्टार से गोले बरसाता रहा. अरनिया सेक्टर में भारतीय सेना और बीएसएफ ने गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही LoC पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है, लेकिन इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीती रात से तेज हुई फायरिंग से किसी बड़ी नापाक साजिश का अंदेश हो रहा है.
 
भारतीय जवान पाक रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. खिसियाहट में पाकिस्तानी फौज आम लोगों को निशाना बना रही है. बीते एक हफ्ते में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में देश के चार जवान शहीद हो चुके हैं. गुरुवार को आरएस पुरा में BSF के जवान जितेंद्र कुमार ने शहादत दी. वहीं तंगधार एक जवान ने अपनी जान न्यौछावर कर दी.
 
पाकिस्तान की हिमाकत का भारतीय सेना और बीएसएफ भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पिछले एक हफ्ते में की जवाबी कार्रवाई में करीब 15 पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए. जबकि 10 से ज्यादा जवान जख्मी हुए हैं. बॉर्डर पार कई एंबुलेंस की आवाजाही भी देखी गई हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की आधा दर्जन से ज्यादा चौकियां तबाह हो गई है, लेकिन पाकिस्तान है कि बाज आने का नाम नहीं ले रहा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags