Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: दीवाली स्पेशल – बुरी बलाओं से बचने के क्या हैं उपाय

गुरु पर्व: दीवाली स्पेशल – बुरी बलाओं से बचने के क्या हैं उपाय

पाँच दिन का दीवाली उत्सव धनत्रयोदशी के दिन प्रारम्भ होता है और भाई दूज तक चलता है. दीवाली के दौरान अभ्यंग स्नान को चतुर्दशी, अमावस्या और प्रतिपदा के दिन करने की सलाह दी गई है.

diwali, Deepawali, Diwali 2016,  Diwali Puja, zodiac signs, Diwali Special
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2016 05:45:15 IST
नई दिल्ली. पाँच दिन का दीवाली उत्सव धनत्रयोदशी के दिन प्रारम्भ होता है और भाई दूज तक चलता है. दीवाली के दौरान अभ्यंग स्नान को चतुर्दशी, अमावस्या और प्रतिपदा के दिन करने की सलाह दी गई है.
 
क्या करें बुरी बलाओं से बचने के लिए
बुरी बलाओं से बचने के लिए लगभग 100 ग्राम रत्ती या गुंजा या घुंघुची के दाने लें जो कि लाल रंग के होने चाहिएं. इसके बाद इन दानों को तांबे की कटोरी में रखें. फिर अपने इष्ट के मंत्र की 11 मालाए पूर्ण समर्पण के साथ जपें. यह आप के पास एक ऐसी औषधि तैयार हो गई जो कि आपको बुरी बलाओं से बचाने में मदद करेगी.
 
वहीं अच्छी पढ़ाई व नौकरी में सफलता के लिए दिवाली के दिन रात को दूब घास, गुंजा तथा शमी अथवा पीपल की छोटी सी लकड़ी लेकर एक तांबे के बर्तन रखें फिर गणेश जी की पूजा करें. आज इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व पर आध्यात्मिक गुरु पवन सिंन्हा राशि के अनुसार बता रहे हैं कि दिवाली पर बुरी बलाओं से बचने के साथ-साथ आप किस तरह सुख व समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं.
पूरा शो वीडियो में देखें-
 

Tags