Inkhabar

इस दिवाली बन सकते हैं आप करोड़पति, बस करें ये काम

दिवाली के शुभ अवसर पर सभी लगो ऐसी चीजे खर कोई ऐसी ही चीजे खरीदता है जिससे घर में खुशहाली आए. क्या आप पता है कि दिवाली के शुभ अवसर पर झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.

broom, please lakshami, diwali, buy broom, diwali pujan, broom pujan, jhaadu, festival, religious, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2016 13:00:22 IST
नई दिल्ली. दिवाली के शुभ अवसर पर सभी लगो ऐसी चीजे खर कोई ऐसी ही चीजे खरीदता है जिससे घर में खुशहाली आए. क्या आप पता है कि दिवाली के शुभ अवसर पर झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
 
भारतीय परंपरा के अनुसार दिवाली के दिन बहुत लोग झाड़ू खरीद कर उसकी पूजा करते हैं और अगले दिन इसे इस्तेमाल भी करते है. झाड़ू की पूजा करने से घर के सारे दोष दूर होते हैं. जानिए झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे…
 
  • हमेशा याद रखें कि झाड़ू को कभी पूजा घर, भंडार ग्रह और बेडरुम में न रखें. क्योंकि बेडरुम में झाड़ू रखने से वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हो जाती है.
  • कभी भी झाड़ू को पैर से लांघना नहीं चाहिए. झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए इससे मां लक्ष्मी का अपमानित होती हैं.
  • झाड़ू को कभी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. बहुत समय से इस्तेमाल हो रही झाड़ू को घर में नहीं रखना चाहिए. इसकी जगह पर आपको नई झाड़ू लानी चाहिए.
  • ऐसा माना जाता है कि कि झाडू को खुला करके रखना अपशगुन माना जाता है. मेन गेट पर झाड़ू कभी दिखनी नहीं चाहिए. अगर घर में झाड़ू का इस्तेमाल न हो तो उसे नजर के सामने नहीं रखना चाहिए. 
  • दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में झाड़ू दान करनी चाहिए.
  • इसके अलावा अगर नए घर में अगर ग्रहप्रवेश करना हो तो घर में झाड़ू लेकर ही प्रवेश करें.
  • अगर झाड़ू काफी पुरानी हो जाए तो शनिवार के दिन ही पुरानी झाड़ू बदलनी चाहिए. इसके अलावा शनिवार को घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए.

Tags