Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • इस महामंत्र से करें दिवाली पूजा, मां लक्ष्मी सदा रहेंगी मेहरबान

इस महामंत्र से करें दिवाली पूजा, मां लक्ष्मी सदा रहेंगी मेहरबान

दिवाली की पूजा किस समय करना सही रहेगा ये बताएंगे श्री गुरु पवन जी के साथ देखिए कैसे करें मां लक्ष्मी की विशेष पूजा. दिवाली के पर्व पर सभी लोग अपने घर और दफ्तर दीपावली के पर्व पर सभी लोग अपने घर और दफ्तर की साफ-सफाई कर मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां करते हैं.

Diwali Puja, Lakshmi Puja, diwali, Diwali Tips, Pawan Sinha, India News Show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2016 14:50:35 IST
नई दिल्ली. दिवाली की पूजा किस समय करना सही रहेगा ये बताएंगे श्री गुरु पवन जी के साथ देखिए कैसे करें मां लक्ष्मी की विशेष पूजा. दिवाली के पर्व पर सभी लोग अपने घर और दफ्तर दीपावली के पर्व पर सभी लोग अपने घर और दफ्तर की साफ-सफाई कर मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां करते हैं.
 
इस पर्व पर पूजा पाठ का खास महत्व होता है. तो ऐसे में मुहूर्त का भी खास महत्व होता है. क्योंकि सही मुहूर्त पर पूजा पाठ कर आप इस खास मौके का सही लाभ उठा सकते हैं. इस साल विक्रम संवत् 2073 में कार्तिक कृष्ण अमावस्या रविवार 30 अक्टूबर को सूरज उगने से पहले ही शुरू होकर रात 12 बजकर 07 मिनट तक रहेगी.
 
स्वाती नक्षत्र भी सुबह 09 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर पूरी रात भर रहेगा और अगले दिन दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर खत्म होगी. रविवार में लुम्बक योग श्रेष्ठ है. इसलिए दीपावली पर्व रविवार 30 अक्टूबर 2016 को पूरे विश्व मे मनाया जाएगा. इस दिन सुबह 07 बजकर 53 मिनट तक तुला के बाज 10 बजकर 15 मिनट तक वृश्चिक लग्न रहेगा. तुला लग्न में उच्च राशि का सूर्य, चन्द्रमा व बुध सहित विराजमान है.
 
चित्रा और स्वाती नक्षत्र दोनों क्रमशः मृदु व चर संज्ञक है. इसमें सभी विवाहादि मंगल कार्य सफल होते हैं. इन लग्नों में ऑटोमोबाइल वर्कशॉप एवं बर्तन का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति लक्ष्मी पूजन करें तो विशेषतः प्रशस्त रहेगा. सुबह 10 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक धनु लग्न रहेगी. धनु लग्न का स्वामी बृहस्पति दशम कर्म केंद्र में विराजमान है, इच्छित कामनाओं की पूर्ती का संकेत है. इसमें कल-कारखानों, ट्रांसपोर्टरों, डॉक्टरो और होटल का व्यवसाय करने वालों के लिए लक्ष्मी पूजन का विशेष मुहूर्त है.
 
दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक मकर लग्न अभिजित मुहूर्त रहेगा. लग्नेश द्वारा दृष्ट लग्न अत्यन्त बलवती समझी जाती है. शुभ चैघड़िया वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, प्रॉपर्टी डीलरों को आकूत लक्ष्मी देने वाला है. दोपहर 02 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक कुम्भ और 04 बजकर 54 मिनट तक मीन लग्न रहेगी जो अपने स्वामी बृहस्पति से दृष्ट होने के कारण अनेक दोषों को निवारण करने की क्षमता रखती है.
 
इस लग्न में दीपावली महालक्ष्मी पूजन करने व कराने वाले द्विजाचार्य भी माला-माल होंगे. मीन लग्न में विशेषकर तेजी-मंदी का व्यापार करने वालों, फ़ाइनैंसियरों को पूजा करनी चाहिए. शाम 04 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 25 मिनट तक मेष और वृष लग्न रहेगा.
 

Tags